छत्तीसगढ़

SECL पानी फिल्टर संयंत्र में घुसा विशाल अजगर, पानी की सप्लाई हुई बन्द

कोरबाः छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कुसमुंडा पानी फिल्टर संयंत्र में एक विशालकाय अजगर घुस गया। जिसके कारण आज सुबह पूरे कुसमुंडा क्षेत्र में पानी सप्लाई को रोकना पड़ा। जल संयंत्र के कर्मचारी रोजाना कि तरफ पानी सप्लाई के कार्य में लगे हुए थे। पानी फिल्टर की प्रक्रिया जहां से होती हैं वहां पर 15 […]

कोरबाः छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कुसमुंडा पानी फिल्टर संयंत्र में एक विशालकाय अजगर घुस गया। जिसके कारण आज सुबह पूरे कुसमुंडा क्षेत्र में पानी सप्लाई को रोकना पड़ा। जल संयंत्र के कर्मचारी रोजाना कि तरफ पानी सप्लाई के कार्य में लगे हुए थे। पानी फिल्टर की प्रक्रिया जहां से होती हैं वहां पर 15 फीट कुएंनुमा बोर है। अचानक उन्होंने देखा कि वहां पर एक अजगर आराम से बैठा हुआ था। अजगर को संयंत्र में देखकर कर्मचारी घबरा गए।

उन्होंने इस बात की जानकारी तुरन्त अपने सीनियर अधिकारी को दी। जिसके बाद अधिकारी ने बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को इस घटना के बारे में सूचित किया। जितेंद्र सारथी को जैसे ही इस बात की सूचना मिली उन्होंने बिना देरी किए अपनी टीम के सदस्य को रवाना कर दिया। कुछ देर बाद जितेंद्र स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। 

स्नेक रेस्क्यू टीम ने आधे घंटे के कड़ी मेहनत के बाद उस अजगर को सफतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया। तब कहीं जाकर संयंत्र पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। रेस्क्यू के बाद वहां मौजूद अधिकारियों ने जितेंद्र सारथी और उसकी टीम को बधाई दी और उनकी सराहना की।

Comment here