काठमांडू: नेपाल में देर रात दो विनाशकारी भूकंप (Earthquake) आए। 90 मिनट से अंतराल पर आए भूकंप से लोग दहल उठे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र बाजुरा के दाहाकोट में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.9 और दूसरे की 5.9 मापी गई।
जानकारी के मुताबिक पहला भूकंप स्थानीय समय के अनुसार रात 11:58 बजे और दूसरा जबकि 1:30 बजे एक और भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप से अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। भूकंप का पहला झटका आने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए।
नेपाल के सुरखेत जिले के भूकंप विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि डेढ़ घंटे के अंतराल में आए भूकंप के झटकों से लोगों के बीच दहशत फैल गई। लोग अपने घरों से बाहर आ गए। करीब 90 मिनट बाद आए दूसरे झटके से लोगों में दहशत और बढ़ गई। दूसरा झटका काफी तेज था। लोग रातभर घर से बाहर नजर आए।