विदेश

पाकिस्तान की जहरजुबानी जारी, दी परमाणु हमले की धमकी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilaval Bhutto) की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद अब वहां की एक और मंत्री ने भारत के खिलाफ जहर उगला। इस मंत्री ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है।

नई दिल्ली: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilaval Bhutto) की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद अब वहां की एक और मंत्री ने भारत के खिलाफ जहर उगला। इस मंत्री ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है। बिलावल भुट्टो के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहीं शाजिया मर्री (Shazia Marri) ने मोदी सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि भारत भूले नहीं कि पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति है। अगर हमें थप्पड़ पड़ा तो पाकिस्तान उसका जवाब थप्पड़ से ही देगा। पाकिस्तान वह मुल्क नहीं, जो एक गाल पर थप्पड़ पड़ने पर दूसरे गाल आगे कर दे।

शाजिया ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत में मुसलमानों को सोची-समझी साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है। उन्हें आतंकवाद के साथ जोड़ा जा रहा है। दलितों के साथ अत्याचार किया जा रहा है।

पाकिस्तानी मंत्री ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार बनने के बाद से धर्मनिरपेक्ष भारत हिंदुत्व के नक्शे कदम पर चलता नजर आ रहा है। उन्होंने आगे विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के सीएम थे तब वहां खून बहाया गया था।

हालांकि शाजिया मर्री ने यह बात कबूल कर ली कि पाकिस्तान की सरकारें कभी भी भारत से रिश्ते सुधारने के पक्ष में नहीं रहीं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने हमेशा पड़ोसी देश (भारत) के साथ अमन, दोस्ती और भाईचारगी की बात की है। हालांकि इसके लिए कई बार हमारी पिछली सरकारों ने हम पर तोपों का रुख भी किया है। हमें हमारे देश में ही विरोध का सामना करना पड़ा।

बिलावल ने पीएम मोदी को बताया था गुजरात का कसाई
बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो ने गुरुवार को न्यूयॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी को गुजरात का कसाई बताया। उसने कहा कि मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है, लेकिन ‘गुजरात का कसाई’ अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है।