विदेश

इटली की पीएम मेलोनी ने पीएम मोदी को दुनिया का सबसे प्यारे नेता बताया

दोनों देशों ने द्विपक्षीय रिश्ते को दिया रणनीतिक दर्जा, भारत आईं मेलोनी ने भारत व इटली को विश्व का दो सांस्कृतिक सुपरपावर कहा, इटली और भारत के बीच रक्षा सहयोग पर सहमति

नई दिल्ली: भारत और इटली ने अपने द्विपक्षीय रिश्ते का दर्जा बढ़ा कर रणनीतिक कर दिया है। गुरुवार को भारत के दौरे पर आई इटली की पीएम जार्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता में यह फैसला किया गया। पिछले वर्ष आम चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री बनी मेलोनी एशिया के दौरे पर पहली बार निकली हैं और इसके लिए उन्होंने भारत का चयन किया है, जो बताता है कि इटली भी भारत के साथ रिश्ते को प्रगाढ़ करने को लेकर काफी उत्साहित है। उन्होंने पीएम मोदी को दुनिया का सबसे प्यारे नेता बताया।

मेलोनी ने भारत और इटली को दुनिया के दो सांस्कृतिक सुपरपावर बताते हुए भारत के साथ रिश्तों को मजबूत करना अपनी सरकार की अहम प्राथमिकता बताई। इटली और भारत के सामान्य रिश्तों को रणनीतिक दर्जा देने का मतलब यह हुआ कि कारोबार व रक्षा क्षेत्र में अब इनके बीच रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए दोनो देशों की सरकारों की तरफ से खास प्रोत्साहन मिलेगा। वैश्विक मंच पर भी इनके बीच बेहतर सामंजस्य दिखेगा और वैश्विक मुद्दों पर एक दूसरे के साझा हितों का ख्याल रखेंगे। मेलोनी ने कहा भी है कि भारत यात्रा का फैसला उनका रणनीतिक फैसला है, यह कोई सामान्य यात्रा नहीं है। उन्होंने पीएम मोदी को दुनिया के सबसे प्यारे नेता बताया। यह सुनकर पीएम मोदी भी मुस्कुराने लगे।

दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में सहयोग की सहमति बनी है। इसके तहत रक्षा क्षेत्र में साझा उत्पादन करने और शोध करने का रोडमैप तैयार किया जाएगा। साथ ही दोनों देशों की तीनों सेनाओं के बीच सैन्य अभ्यास की शुरुआत की जाएगी और सामुद्रिक क्षेत्र में सहयोग को प्रगाढ़ किया जाएगा। इटली ने हिंद प्रशांत क्षेत्र में सक्रिय गतिविधि की नीति का खुलासा किया है, जिसका पीएम मोदी ने स्वागत करते हुए कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि इटली ने इंडो पैसिफिक ओपन इनिसिएटिव में शामिल होने का फैसला किया है। इस क्षेत्र में सहयोग के लिए ठोस विषयों की पहचान की जाएगी।

‘भारत-इटली स्टार्ट अप ब्रिज’ का ऐलान
पीएम मोदी ओर इटली की पीएम मेलोनी बीच आपसी आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने से जुड़े भी कई आयामों पर बात हुई है। गुरुवार को ‘भारत-इटली स्टार्ट अप ब्रिज’ का ऐलान किया गया है जो दोनो देशों के स्टार्ट अप कंपनियों के बीच सहयोग बढ़ाएगा। साथ ही एक दूसरे के कामगारों को आसानी से रोजगार के अवसर देने को लेकर एक समझौता करने की भी इच्छा जताई गई है।

उन्होंने कहा की भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते होने से भी इटली के साथ आर्थिक संबंधों को मजबूती मिलेगी। मेलोनी ने भारत और इटली को दुनिया के दो सांस्कृतिक सुपरपावर बताया और इनके बीच रणनीतिक व आर्थिक रिश्तों के साथ सांस्कृतिक रिश्तों को आगे ले जाने की वकालत की।

रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने में भारत सक्रिय भूमिका निभाए
उन्होंने यूक्रेन-रूस युद्ध को रोकने में भारत को और सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा की और कहा कि इस युद्ध से दुनिया में ऊर्जा व खाद्य संकट पैदा हुआ है जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा गरीब व विकासशील देशों को उठाना पड़ रहा है।