विदेश

भारतीय मूल के ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री

भारतीय मूल के ऋषि सनक बने ब्रिटेन के पहले एशियाई और हिंदू प्रधानमंत्री। सनक दिवाली के मौके पर कंजरवेटिव पार्टी के नेता चुने गए और अब पूर्व पीएम लिज़ ट्रस की जगह लेंगे।

नई दिल्ली: भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन (Britain) के पहले एशियाई और हिंदू प्रधानमंत्री बन गए है। दिवाली के मौके पर सुनक को कंजर्वेटिव पार्टी का नेता चुना गया और अब वह पूर्व पीएम लिज ट्रस की जगह लेंगे। ट्रस ने 45 दिनों के अंदर ही अपना इस्‍तीफा सौंप दिया और उसके बाद फिर से पीएम के लिए रेस शुरू हुई थी।

सुनक के पीएम बनने पर ब्रिटिश मीडिया में भी अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दी गई है। एक बड़े वर्ग का मानना है कि यह किसी मील के पत्‍थर सा है जो बताता है कि कई धर्मों वाले समाज के तौर पर ब्रिटेन कितना आगे बढ़ चुका है।

यूके में पीएम की कैबिनेट में कई एशियाई रह चुके हैं, लेकिन यह पहली बार है जब किसी अश्‍वेत शख्‍स को देश का प्रधानमंत्री चुना गया है।ब्रिटिश फ्यूचर थिंकटैंक से जुड़े सुंदर कतवाल ने कहा, ‘यह एक एतिहासिक पल है,जो आज से एक या दो दशक पहले असंभव था। उनकी मानें तो इससे साफ पता चलता है कि ब्रिटेन का सर्वोच्‍च पद अब हर धर्म और नस्‍ल के लिए खुला है।

इसके साथ ही उन्होने कहा कि सुनक का पीएम बनना आने वाले समय में कई ब्रिटिश-एशियाई लोगों के लिए गर्व की अनुभूति करायेगा और उनके लिए प्रेरणा स्‍त्रोत बनेगा।