विदेश

लेखक Salman Rushdie पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक

न्यूयॉर्क में हुए जानलेवा हमला के बाद पिछले 12 घंटे से भारतीय मूल के ब्रिटिश-अमेरिकी लेखक सलमान रुश्दी वैंटिलेटर पर हैं। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

नई दिल्ली: लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर न्यूयॉर्क (New York) में एक कार्यक्रम के दौरान चाकू से हमला कर दिया गया। हमले में जख्मी होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। घंटों बाद भी भारतीय मूल के ब्रिटिश-अमेरिकी लेखक की हालत नाजुक बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि उनकी एक आंख खराब हो सकती है। उनके लिवर में भी गंभीर चोट लगी है, साथ ही हाथों की नसें भी कट गई हैं। उन पर हमला तब किया गया, जब रुश्दी मंच पर व्याख्यान देने वाले थे।

न्यूयॉर्क पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध की पहचान न्यू जर्सी के 24 वर्षीय Hadi Matar के रूप में हुई है। गर्दन और पेट में चाकू से हमले के बाद रुश्दी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी उनका इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि हम इस हमले के उद्देश्य को समझने के लिए एफबीआई के साथ काम कर रहे हैं।

रुश्दी का जन्म 19 जून 1947 को मुंबई में हुआ था…सलमान रुश्दी एक जाने-माने लेखक हैं। साल 1981 में लिखी किताब Midnight’s Children को लेकर बुकर प्राइज से भी सम्मानित किया गया था।

लेकिन उनकी एक दूसरी किताब ने पर बवाल हुआ था। उस किताब का नाम था The Satanic Verses। ईरान में इस किताब का मुस्लिम समुदाय ने विरोध किया। हालात इतने बिगड़ गए कि साल 1989 में ईरान के दिवंगत नेता अयातुल्ला रूहोल्लाह खुमैनी ने एक फतवा जारी किया, जिसमें रुश्दी की मौत का आह्वान किया गया था और रुश्दी को मारने वाले को 3 मिलियन डॉलर से ज्यादा का इनाम देने की बात भी कही गई थी।