नई दिल्लीः भारत-नेपाल बार्डर पर तीन भारतीय नागरिकों की नेपाल पुलिस से झडप हो गई। इस बात पर नेपाल पुलिस ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक भारतीय युवक की मौत हो गई है। एक व्यक्ति लापता है, जबकि एक व्यक्ति भागकर भारतीय सीमा में आ गया। सूत्रों से पता चला है कि तीन भारतीयों ने नेपाल की सीमा पार कर ली थी, जहां उनका किसी मामले पर नेपाल सशस्त्र बल के साथ टकराव हुआ था, जिसके बाद ये हादसा हुआ। तीनों भारतीय पीलीभीत के हाजरा इलाके के थे। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए हैं। भारत की तरफ से पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे हैं। मामला मादक पदार्थ की तस्करी का बताया जा रहा है।
एसपी जय प्रकाश ने कहा कि नेपाल सीमा पर वहां की पुलिस के साथ किसी बात को लेकर तीन लोगों की झड़प हुई है। इस दौरान नेपाल पुलिस की गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उसकी लाश नेपाल के अस्पताल में ही है। एक व्यक्ति इस तरफ भाग आया है। तीसरे व्यक्ति के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं थी।
भारतीय सीमा में वापस आए व्यक्ति की तलाश की जा रही है। उससे पूछताछ के बाद पूरी मामले का खुलासा हो सकेगा। सीमा पर फोर्स पूरी तरह अलर्ट है। मौके पर एसडीएम, सीओ और अन्य पुलिस बल मौजूद है। एसपी ने कहा कि फिलहाल सीमा पर शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है और यूपी पुलिस नेपाल पुलिस के संपर्क में है।
(With agency input)
Comment here
You must be logged in to post a comment.