नई दिल्ली: कोरोना काल में महामारी के कारण लगे लाॅकडाउन ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से झकझोर कर रख दिया। कई बिजेनस ठप्प पड़ गए, जिससे करोड़ों लोगों की जाॅब चली गई और बहुत से लोग भुखमरी के कगार पर आ गए। यूएनडीपी और डेनवर विश्वविद्यालय के एक अध्ययन के अनुसार कोरोना महामारी के गंभीर दीर्घकालिक परिणामों के चलते वर्ष 2030 तक 20 करोड़ 70 लाख और लोग घोर गरीबी की ओर जा सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो पूरी दुनिया में गरीब लोगों की संख्या एक अरब के पार हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं है कि इस महामारी में सबको नुकसान हुआ है। जी हां, दुनिया के 10 अरबपतियों ने कोरोना काल में भी जबरदस्त पैसा कमाया है। कहा जा रहा है इस दौरान इन्होंने इतनी दौलत कमाई कि इससे पूरी दुनिया की गरीबी खत्म की जा सकती है।
नॉन-प्रॉफिट ग्रुप Oxfam की एक रिपोर्ट के मुताबिक 18 मार्च से 31 दिसंबर 31, 2020 के दौरान दुनिया के 10 शीर्ष अरबपतियों की संपत्ति में 540 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ। ऐसा अनुमान है कि इस दौरान कम से कम 20 करोड़ से 50 करोड़ लोग गरीब हो गए हैं। कोरोना वायरस ने दुनिया में मौजूद आय में असमानता को बढ़ा दिया है। इसका शिक्षा, स्वास्थ्य और एक बेहतर जीवन जीने के अधिकारों पर और गहरा असर होगा। Oxfam की यह रिपोर्ट स्विट्जरलैंड में हो रहे दावोस समिट में पेश की जाएगी।
ऑक्सफैम की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल मार्च से भारत के टॉप 100 अरबपतियों की दौलत में 12,97,822 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इस राशि से देश के 13.8 करोड़ गरीबों में से प्रत्येक को 94,045 रुपये का चेक मिल सकता है।
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनियाभर में 18 मार्च से 31 दिसंबर 2020 तक अरबपतियों की दौलत में 3.9 ट्रिलियन डॉलर का इजाफा हुआ। इस अवधि में दुनिया के टॉप 10 रईसों की संपत्ति में 540 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। वहीं, इस दौरान महामारी के चलते करोड़ों लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा है। बहुत से लोग भुखमरी के कगार पर आ गए।
Comment here
You must be logged in to post a comment.