Hindu New Year: 22 मार्च बुधवार को गुड़ी पड़वा मां आदिशक्ति की भक्ति आराधना का महापर्व पर्व आंनद उत्साह से मनाया जाएगा। सनातन हिंदू धर्म संस्कृति वेदिक पंचांग सोर मास चंद्र मास चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa) विशिष्ट नये साल की शुरुआत का प्रतीक है। भारत के अलग-अलग हिस्सों में भिन्न-भिन्न नामों से जाना जाता है।
वसंतोत्सव (Vasantotsav) प्रकृति के फलने-फूलने के साथ कटाई को दर्शाता है। घरों में लोकप्रिय विशेष व्यंजन बनाकर त्योहार बनाने की पंरपरा है। आम और नीम के पत्ते द्वार पर बांधे जाते हैं। महिलाएं घरों में सजावट रांगोली बनाती है।
मान्यता है कि इस दिन ब्रह्मा जी ने ब्रह्माण्ड ओर समय का निर्माण किया था सुर्य को अर्घ्य देकर करें नवसंवत्सर का स्वागत।
मातंगी ज्योतिष केंद्र के ज्योतिर्विद पंडित अजय व्यास के अनुसार इस बार घटस्थापना का शुभ मुहूर्त प्रातः 6.29 से 7.39 तक हैं। चैत्र मास में मां जगदंबा नौका पर सवार होकर सर्वसिद्धिदायक योग में आ रही हैं जो विजय का प्रतीक है।
विक्रम संवत 2080 (Vikram Samvat 2080) का नाम नल, राजा बुध है और मंत्री शुक्र। जो मित्र ग्रह होने से व्यापार-व्यवसाय में सफलता का मार्ग प्रशस्त करेंगे साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा लाभ और देश की प्रगति का कारक है। अप्रैल मई में चांडाल योग बनेगा गुरु राहु मेष राशि में स्वग्रही शनि की टेड़ी दृष्टि से जल थल नभ एवं कुछ राज्य में गर्मी, आंधी, तूफान अधिक रह सकते हैं। इसके साथ ही भुंकप, विदेशों में आगजनी एवम युद्ध जैसे हालात बनेंगे।
राशि अनुसार करें मां की आराधना त्वरित मिलेगा लाभ
मेष राशि – मां स्कंद माता
वृषभ राशि – मां महागौरी माता
मिथुन राशि – मां ब्रह्म चारिणी
कर्क राशि। – मां शैलपुत्री माता
सिंह राशि। – मां कुष्मांडा माता
कन्या राशि – मां ब्रह्मचारिणी
तुला राशि – मां महागौरी
वृश्चिक राशि – मां कुष्मांडा
धनु राशि – मां चंद्रघंटा
मकर राशि – मां कालरात्रि
कुंभ राशि – मां कालरात्रि
मीन राशि- मां चंद्रघंटा
श्री मांतगी ज्योतिष केन्द्र
ज्योतिर्विद पं अजय कृष्ण शंकर व्यास
मोबाइल नंबर 8871304861