भैया ये जो किस्मत है ना कतई भरोसे के लायक नहीं है। मल्लब कब चमक जाये औ कब पलट जाये कुछ अता-पता नहीं। इन्ही को देख लीजिए। गाना गाये थे दो साल पहिले औ वायरल हुए हैं अब। अरे बचपन के प्यार वाले सहदेव की बात कर रहे हैं। इसे कहते हैं धूम मचाना। एकदम गर्दा उड़ाए दिए।
हमाये बादशाह भैया सुने तो हिल गये। बादशाह को तो जानते ही होंगे। अरे अपनी फिल्म इंडस्ट्री में दो ही तो स्टार हैं जिनकी बॉडी पे कपड़ा एकदम फिट बैठता है। एक तो अंजली वाले सुनील शेट्टी साहब और दूसरे रैपर बादशाह। मतलब खुद तो पहनते ही हैं एक दो के लिए एक्स्ट्रा जगह बचा के रखते हैं।
बादशाह तो जबसे सहदेव को सुने हैं एकदम बौराये घूम रहे हैं। बोले हैं कि शांति तभी मिलेगी जब उसके साथ गाना गा लेंगे। एक तो बड़ी मुश्किल से ढूंढे मिला। लेकिन टैलेंट है। छुपाए थोड़े छुपेगा। बचपन में ही बचपन का प्यार वो भी भरी क्लास में औ वो भी मास्टर साहब के सामने दिन दहाड़े बेख़ौफ़ ढूँढने वाले सदियों में कहीं एक बार पैदा हुआ करते हैं।
जबसे ये वायरल हुआ है हमाये शर्मा जी मोबाइल में घुसे पड़े हैं । बता रहे हैं कि बचपन में उनका लड़का भी बहुत गाने गाता था । अब उनको कउन समझाये कि बाँसुरी और फटे बांस में अंतर होता है ।
सहदेव का तो मीडिया से लेके सोशल मीडिया तक भोकाल टाइट है। यूट्यूब चौनल वाले तो गाने वाला वीडियो ही चला चला के व्यूज हजारों लाखों में पहुंचा लिए। और तो और छत्तीसगढ़ के सीएम साहब खुद मिल लिए।
भैया झक्कीलाल तो यही कहना है कि भैया सहदेव जैसे किस्मत चमकी है वैसे ही बरसों-बरस सफलता के आसमान पे चमको ।
Comment here
You must be logged in to post a comment.