मालदीव (Maldives) एक ऐसी जगह है जहां हर कोई जीवन में एक बार जाना चाहता है, मालदीव यात्रियों के लिए एक Dream Destination बन गया है। पूरी दुनिया और भारत भर से बहुत से लोग अपने हनीमून और छुट्टियां मनाने मालदीव जाना चाहते हैं, लेकिन धन की कमी के कारण वो ऐसा नहीं कर पाते। निराश न हों अब कम खर्चे में हिन्दुस्तान में ही लें मालदीव जैसे डेस्टिनेशन का मजा।
बता दें कि उत्तराखंड में एक ऐसी जगह है जिसे ‘मिनी मालदीव’ के नाम से जाना जाता है। आइये जानते हैं ‘मिनी मालदीव’ (Mini Maldives) के बारे में।
View this post on Instagram
‘मिनी मालदीव’ उत्तराखंड के टिहरी में स्थित है, यहां आप मालदीव की तरह खूब एन्जॉय कर सकते हैं, इसके अलावा यह ट्रिप भी आपके बजट में रहेगी। यह ‘मिनी मालदीव’ पानी में तैरते स्वीट हाउस यानि फ्लोटिंग हट्स के लिए पूरे भारत में मशहूर है।
जिस तरह मालदीव में पानी के बीच स्वीट हाउस का निर्माण किया गया है, उसी तरह उत्तराखंड में भी फ्लोटिंग हाउस (Floating House) का निर्माण किया गया है। इस शानदार घर का नाम है ‘फ्लोटिंग हट्स एंड ईको रूम्स‘।
View this post on Instagram
उत्तराखंड का मिनी मालदीव सैलानियों की पसंदीदा जगह बन चुका है, यहां आकर आपको टिहरी बांध पर बने फ्लोटिंग हाउस और आसपास की जगहों को देखने का भरपूर मौका मिलता है।
यहां फ्लोटिंग हाउस में रहने के साथ-साथ आप स्पेशल बोटिंग और पैरासेलिंग जैसी बेहतरीन वॉटर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
फ्लोटिंग हाउस की बुकिंग बेहद आसान है। इसके लिए आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। ऐसी कई वेबसाइट या ऐप हैं जिनके जरिए आप रूम बुक कर सकते हैं।
View this post on Instagram
मिनी मालदीव्स यानी फ्लोटिंग हाउस तक पहुंचना बेहद आसान है। हां, आप सड़क, हवाई और रेल मार्ग से भी पहुंच सकते हैं। निकटतम हवाई अड्डा देहरादून है जहां से आप टिहरी बांध तक पहुंचने के लिए टैक्सी या कैब ले सकते हैं।