विविध

भारत बायोटेक ने तीसरे चरण के परिणामों में किया दावा, कोरोना पर Covaxin 77.8 फीसद प्रभावी

नई दिल्लीः भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने शनिवार (3 जुलाई, 2021) को कोवैक्सिन (Covaxin) के तीसरे चरण के परीक्षणों के परिणाम जारी किए और दावा किया कि यह वैक्सीन कोरोना (Corona) पर 77.8 प्रतिशत प्रभावी है। साथ ही कंपनी ने यह भी दावा किया है कि कोरोना के नए वेरियंट डेल्टा प्लस (Delta Plus) पर […]

नई दिल्लीः भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने शनिवार (3 जुलाई, 2021) को कोवैक्सिन (Covaxin) के तीसरे चरण के परीक्षणों के परिणाम जारी किए और दावा किया कि यह वैक्सीन कोरोना (Corona) पर 77.8 प्रतिशत प्रभावी है। साथ ही कंपनी ने यह भी दावा किया है कि कोरोना के नए वेरियंट डेल्टा प्लस (Delta Plus) पर भी यह 65.2 प्रतिशत असरदार है। हैदराबाद (Hyderabad) स्थित कंपनी ने कहा कि कोवैक्सिन भारत के सबसे बड़े प्रभावी परीक्षण में ‘सुरक्षित’ साबित हुई है 

भारत बायोटेक के मुताबिक, कोवैक्सीन का ट्रायल देश के 25 अलग-अलग अस्पतालों में किया गया था। इसमें करीब 25798 वॉलंटियर्स शामिल हुए थे, जिन्हें 16 नवंबर, 2020 और 6 जनवरी, 2021 के बीच भर्ती किया गया था और जो 18 से 98 साल के आयु वर्ग के थे। तीसरे चरण के ट्रायल में भाग लेने वाले लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी गई यानी प्लास्बो दी गई। 

एक विश्लेषण में, दूसरे टीकाकरण के कम से कम दो सप्ताह बाद फॉलो-अप के साथ 16,973 (0.77 प्रतिशत) प्रतिभागियों में रोगसूचक कोविड-19 के 130 मामले सामने आए, जबकि 24 वैक्सीन समूह में और 106 प्लेसीबो प्राप्तकर्ताओं में हुए। 

दूसरी ओर, कहा गया है कि कोविड-19 के डेल्टा के खिलाफ इस वैक्सीन की प्रभावकारिता 63.6 प्रतिशत रही। 

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)

Comment here

विविध

भारत बायोटेक ने तीसरे चरण के परिणामों में किया दावा, कोरोना पर Covaxin 77.8 फीसद प्रभावी

नई दिल्लीः भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने शनिवार (3 जुलाई, 2021) को कोवैक्सिन (Covaxin) के तीसरे चरण के परीक्षणों के परिणाम जारी किए और दावा किया कि यह वैक्सीन कोरोना (Corona) पर 77.8 प्रतिशत प्रभावी है। साथ ही कंपनी ने यह भी दावा किया है कि कोरोना के नए वेरियंट डेल्टा प्लस (Delta Plus) पर […]

नई दिल्लीः भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने शनिवार (3 जुलाई, 2021) को कोवैक्सिन (Covaxin) के तीसरे चरण के परीक्षणों के परिणाम जारी किए और दावा किया कि यह वैक्सीन कोरोना (Corona) पर 77.8 प्रतिशत प्रभावी है। साथ ही कंपनी ने यह भी दावा किया है कि कोरोना के नए वेरियंट डेल्टा प्लस (Delta Plus) पर भी यह 65.2 प्रतिशत असरदार है। हैदराबाद (Hyderabad) स्थित कंपनी ने कहा कि कोवैक्सिन भारत के सबसे बड़े प्रभावी परीक्षण में ‘सुरक्षित’ साबित हुई है 

Continue reading “भारत बायोटेक ने तीसरे चरण के परिणामों में किया दावा, कोरोना पर Covaxin 77.8 फीसद प्रभावी”

Comment here