विविध

झूठी या भ्रामक जानकारी फैलाने के लिए 104 यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज और कई वेबसाइट ब्लॉक

यूट्यूब पर झूठी या भ्रामक जानकारी फैलाने के मामलों पर केंद्र सरकार सख्त नजर आ रही है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने 104 यूट्यूब चैनलों और 45 यूट्यूब वीडियो को ब्लॉक किया है।

नई दिल्ली: यूट्यूब पर झूठी या भ्रामक जानकारी फैलाने के मामलों पर केंद्र सरकार सख्त नजर आ रही है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने 104 यूट्यूब चैनलों और 45 यूट्यूब वीडियो को ब्लॉक किया है। राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ये जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार समय-समय पर ऐसी कार्रवाई करती है, जिनको लेकर शिकायतें आती हैं।

अनुराग ठाकुर ने सदन में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे चैनल्स जो देश के खिलाफ भ्रम फैलाने की मुहिम चलाते है हमने उनके खिलाफ कार्यवाही की है। हमने यूट्यूब के के 104, 45 videos, FB के 4, Instagram के 3, TW के 5 अकाउंट, पॉडकास्ट के 3 चैनल्स, 2 Apps, 6 वेबसाइट, इन सभी के खिलाफ कार्यवाही कर बंद करने का काम किया है।