उत्तर प्रदेश

योगी सरकार किसानों पर हुई मेहरबान, पराली जलाने पर लगे सभी केस वापस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार किसानों पर मेहरबान होती दिख रही है। यूपी में दिसंबर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने किसानों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए 868 किसानों पर से पराली जलाने को लेकर अलग-अलग थानों में दर्ज मुकदमों को वापस ले लिया […]

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार किसानों पर मेहरबान होती दिख रही है। यूपी में दिसंबर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने किसानों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए 868 किसानों पर से पराली जलाने को लेकर अलग-अलग थानों में दर्ज मुकदमों को वापस ले लिया है।सरकार में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए किसानों को राहत दी हैं। इसी के साथ बीजेपी ने यूपी में किसानों के लिए एक योजना तैयार की है। इस योजना के तहत बीजेपी किसान मोर्चा 15 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक अभियान चलाएगा। बीजेपी किसान मोर्चा इस अभियान के तहत यूपी के हर छोटे-बड़े गांव तक पहुंच कर किसानों को तीनों कृषि कानूनों और सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देगा और उनके फायदे बताएगा।

868 किसानों पर दर्ज थे अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज
अपर मुख्य सचिव की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, किसान प्रदेश की अर्थव्यवस्था और विकास में अहम किरदार निभाते हैं। इसलिए सरकार ने किसानों के ऊपर से पराली जलाने के मामले वापस ले लिए हैं। बता दें कि यूपी में 868 किसानों पर आईपीसी और 1860 की धारा 188, 278, 290 और 291 तहत मामले दर्ज किए गए थे। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों पर दर्ज केस वापस लेने की बात कही थी और कहा था कि अगर कोई जुर्माना लगा है तो उसकी भी माफ़ी होगी। जिसके बाद सीएम योगी ने बड़ा कदम उठाते हुए इसे जल्द ही पूरा भी कर दिया है।

लखनऊ में 18 सितंबर को किसान सम्मेलन
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ किसानों को राहत देने के मध्यनजर 18 सितंबर को लखनऊ में एक किसान सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सीएम योगी इस मौके पर किसानों को लेकर कुछ बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं।

Comment here