लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कुख्यात अपराधियों के साथ-साथ भू-माफिया के विरुद्ध भी अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गठित एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स निजी व सार्वजनिक संपत्तियों पर हुए अवैध कब्जों को मुक्त कराने की कार्रवाई कर रहा है। एंटी भू-माफिया अभियान के तहत अब तक 62423.89 हेक्टेयर जमीन अवैध कब्जों से मुक्त कराई गई है।उत्तर प्रदेश में एंटी भू-माफिया पोर्टल पर अवैध कब्जे से जुड़ी 302555 शिकायतें आई हैं, जिनमें 300961 शिकायतों का निस्तारण कराया गया है। 1594 शिकायतों के निस्तारण की प्रकिया चल रही है। अभियान के तहत 22992 राजस्व वाद, 857 सिविल वाद व 4407 एफआइआर दर्ज कराई गई हैं। अवैध अतिक्रमण करने वाले 2464 आरोपितों को भू-माफिया के रूप में चिन्हित किया गया है। इनमें 187 भू-माफिया वर्तमान में जेल में निरुद्ध हैं। चार भू-माफिया के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत, 68 के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट व 304 के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन कर निजी व सार्वजनिक संपत्तियों पर हुए अवैध कब्जों को मुक्त कराने की कार्रवाई शुरू की गई थी। एक मई 2017 को राज्य, मंडल, जिला व तहसील स्तर पर एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया था।
कुख्यातों की 1848 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर माफिया व अपराधियों की काली कमाई जब्त करने की कार्रवाई लगातार जारी है। मार्च 2017 से जुलाई माह के बीच पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत माफिया व अपराधियों की रिकार्ड 1848 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है। माफिया के कब्जों पर प्रशासन का बुल्डोजर बेधड़क चला है। मार्च 2017 से अब तक गैंगेस्टर एक्ट के तहत 13801 मुकदमे दर्ज कर 43294 आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है। 630 आरोपितों के विरुद्ध रासुका के तहत भी कार्रवाई की गई है। इसके अलावा 25 हजार रुपये तक के 10402 पुरस्कार घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। 50 हजार रुपये से अधिक के 107 अपराधी पकड़े गए। गैंगेस्टर एक्ट के 1447 प्रकरणों में पुलिस ने माफिया व अपराधियों की 1848 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति जब्ज की गई।
Comment here
You must be logged in to post a comment.