लखनऊः उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज मिर्जापुर दौरे पर रहेंगे, जहां वह गडौली, कमहरिया, कछवा, मिर्जापुर में नव दिवसीय नवरात्रि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके बाद वह माँ विंध्यवासिनी मन्दिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे। तदोपरांत वह गेस्ट हाउस, अष्टभुजा, विंध्याचल, मिर्ज़ापुर में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद डिप्टी सीएम क्षेत्र में विभाग की निर्माणधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
मा0 उप मुख्यमंत्री (केशव प्रसाद मौर्य) का दिनांक 14 अक्टूबर, 2021 का कार्यक्रम निम्नवत् हैः-
जनपद-मिर्जापुर
प्रथम कार्यक्रम
समय-12.35 बजे
स्थल-गडौली, कमहरिया, कछवा, मिर्जापुर
कार्यक्रम -नव दिवसीय नवरात्रि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे
सम्पर्क सूत्र-श्री मनोज पांडेय जी, 6394536100
द्वितीय कार्यक्रम
समय-13.15 बजे
कार्यक्रम व स्थल-माँ विंध्यवासिनी मन्दिर में दर्शन एवं पूजन
तृतीय कार्यक्रम
समय-13.55 बजे
स्थल- गेस्ट हाउस, अष्टभुजा, विंध्याचल, मिर्ज़ापुर
कार्यक्रम- विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक
तदोपरांत
विभाग की निर्माणधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण
Comment here
You must be logged in to post a comment.