नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में महिला पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है, जहां बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के महिला बैंक मैनेजर पर एसिड फेंक दिया, जिसमें महिला झुलस गई। महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कौशांबी जिले के चारवा क्षेत्र के एक राष्ट्रीय बैंक में तैनात बैंक मैनेजर पर सोमवार सुबह बदमाशों ने तेजाब फेंक दिया। घटना से महिला बैंक मैनेजर का चेहरा झुलस गया है। इलाज के लिए बैंक मैनेजर को प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
कौशांबी के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा, “बैंक प्रबंधक की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। हम हमले के पीछे के तथ्यों और कारणों का पता लगा रहे हैं। बदमाशों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए तीन अलग-अलग टीमें तैनात की गई हैं।”
दरअसल, प्रयागराज खुल्दाबाद इलाके के हिम्मतगंज काला डांडा निवासी दीक्षा सोनकर चरवा के सैयद सरावां गांव स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में बतौर बैंक मैनेजर तैनात हैं। रोज की तरह वह अपनी स्कूटी से बैंक जा रही थी। करीब दस बजे जैसे ही चिल्ला शहबाजी गांव के पास पहुंची तभी घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए एसिड अटैक कर दिया।
चेहरे पर हेलमेट लगाए रहने के कारण एसिड का असर उन पर कम पड़ा लेकिन शरीर के अन्य जगह एसिड पहले पर वह झुलस गई।