नई दिल्लीः यूपी में चुनाव से पहले योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। यूपी सरकार ने शनिवार को 12 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें से 10 जिलों में नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा और महाराजगंज के डीएम उज्ज्वल कुमार को रिजर्व में रखा गया है। जल्द ही इनकी तैनाती कर दी जाएगी। हटाए गए ज्यादातर अधिकारी इन्हीं जिलों में तीन साल पूरे करने वाले हैं। यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्हीं जिलों में तीन साल पूरे कर चुके अधिकारियों को हटाया जा रहा है। यह तबादला 31 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से किया जाएगा। यूपी में जिन जिलाधिकारियों का तबादला हुआ है उनकी पूरी लिस्ट यहां देखें।
UP में 10 जिलाधिकारियों के तबादले
IAS सीपी सिंह बुलंदशहर नये DM बने
IAS संजय कुमार सिंह विशेष सचिव नियुक्ति जिलाधिकारी फर्रुखाबाद बने
IAS नीतीश कुमार अयोध्या के नए जिलाधिकारी
IAS मानवेंद्र बरेली के डीएम बने
IAS रविंद्र कुमार डीएम झांसी बने ।
IAS हर्षिता माथुर कासगंज के जिलाधिकारी बनी ।
IAS सत्येंद्र कुमार डीएम महाराजगंज बने।
IAS मनोज कुमार महोबा के डीएम बने।
IAS नेहा प्रकाश डीएम श्रावस्ती बनी।
IAS टीके शिबू सोनभद्र के डीएम बने !
Comment here
You must be logged in to post a comment.