अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है। रोजाना हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालु न सिर्फ भगवान श्री राम के दर्शन कर रहे हैं बल्कि मंदिर निर्माण के लिए दान देने में भी बढ़ चढ़ कर भूमिका निभा रहे हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, अब तक लगभग 5400 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। इसमें से निधि समर्पण अभियान के तहत सिर्फ तीन महीने में ही 3500 करोड़ रुपये मिले हैं। हालांकि इस अभियान के दौरान मिले 15000 चेक बाउंस भी हुए हैं, जिसकी रकम करीब 22 करोड़ रुपये है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने कहा कि एक साल पहले जनवरी से मार्च तक ट्रस्ट का निधि समर्पण अभियान चला था। इस दौरान लोग मंदिर निर्माण के लिए स्वेच्छा से धनराशि देते थे। उन्होंने कहा कि अभी तक मंदिर निर्माण में लगभग 5400 करोड़ रुपये ट्रस्ट को मिल चुके हैं, जिसमें लगभग 3500 करोड़ रुपये अकेले निधि समर्पण अभियान के दौरान आए हैं।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता के मुताबिक, निधि समर्पण अभियान में लगभग 15000 चेक ऐसे हैं जो तकनीकी खामियों की वजह से क्लीयर नहीं हुए। इसकी कुल रकम करीब 22 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि बैंक में टेक्निकल कमियों की वजह से चेक बाउंस हुए हैं। हालांकि जिन लोगों के चेक बाउंस हुए हैं, वे ट्रस्ट के लोगों से संपर्क कर पुनः धनराशि दे रहे हैं।
गुप्ता ने बताया कि अब तक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को लगभग 5400 करोड़ों रुपये मिल चुके हैं। इसके अलावा दान करने वालों का सिलसिला अभी जारी है। वहीं, ट्रस्ट की ओर से निधि समर्पण के लिए 10, 100 और 1000 के कूपन छपवाए गये थे। इससे करीब 2253.97 करोड़ की राशि मिली हैं।