नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कानपुर में हुई ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटना के बाद योगी सरकार ने प्रदेश में ट्रैक्टर ट्रॉली से यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं अब इस प्रतिबंध पर किसानों के नेता राकेश टिकैट ने कहा कि यूपी सरकार ने ये प्रतिबंध किसानों के आंदोलन को कुचलने के लिए किया है।
पीलीभीत में लखीमपुर खीरी हादसे की बरसी पर आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ के नेता राकेश टिकैत ने ट्रैक्टर ट्राली से यात्रा के समय उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के कदम पर विरोध जताते हुए कहा कि ये किसानों की आवाजाही को रोकने का एक प्रयास है। किसानों का यात्रा करने का पसंदीदा तरीका ट्रैक्टर है। उन्होंने कहा इस प्रतिबंध को हटाने के लिए वो जल्द ही सरकार को पत्र लिखेंगे।
गौरतलब है कि 1 अक्टूबर को कानपुर में एक ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क से हटकर तालाब में गिर गई, जिसमें सवार 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस घटना को संज्ञान में लेते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यातायात विभाग को ट्रैक्टर ट्राली से यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।