नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में पालतू कुत्तों के हमले बंद होने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार को गाजियाबाद के संजयनगर में पार्क में खेलने गए 10 साल बच्चे पर पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया। इस हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है। कुत्ते ने उसके चेहरे पर काटा है।
इससे पहले गाजियाबाद की ही एक सोसायटी की लिफ्ट का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक बच्चे एक पालतू कुत्ते ने काट लिया जबकि उसकी मालकिन मौके पर मौजूद थी। आरोप है कि उसने न हमला रोकने के लिए कुछ किया न बाद में ही बच्चे की मदद की।
गुरुवार को हुई घटना में बच्चे के चेहरे पर पिटबुल डॉग ने काटा है। इस हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसके चेहरे पर करीब 150 से ज्यादा टांके आए हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि एक किशोरी डॉग को लेकर घूम रही थी। उसी समय कुत्ते ने बच्चे पर हमला बोल दिया। वहीं घटना के बाद गाजियाबाद नगर निगम ने कुत्ते के मालिक पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। संजय नगर में रहने वाले सुभाष त्यागी ने बिना रजिस्ट्रेशन कराए पिटबुल डॉग को अपने घर में रखा है।
नोएडा की भी एक सोसायटी में एक डिलिवरी बॉय पर कुत्ते ने लिफ्ट के भीतर हमला कर दिया था