उत्तर प्रदेश

राहुल के नाटकों को भली भांति जानती है जनता : सिद्धार्थनाथ सिंह

लखनऊ: कैबिनेट मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने महंगाई को मुद्दा बनाकर साइकिल चलाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी इस वीडियो को ट्वीट करने वाली उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि देश की संसद चलने में बाधा उत्पन्न कर जनता की गाढ़ी कमाई का […]

लखनऊ: कैबिनेट मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने महंगाई को मुद्दा बनाकर साइकिल चलाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी इस वीडियो को ट्वीट करने वाली उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि देश की संसद चलने में बाधा उत्पन्न कर जनता की गाढ़ी कमाई का हर रोज करोड़ों रुपये का नुकसान करने वालों का कभी ट्रैक्टर तो कभी साइकिल चलाने का नाटक करने वालो की सच्चाई जनता भली-भांति जानती है।

सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि राहुल गांधी को जनता की चिंता होती तो उनकी पार्टी संसद चलने में बाधा नहीं डालते। हकीकत से भागना ही कांग्रेस का संस्कार रहा है। इसलिए राहुल की पार्टी सदन में सरकार का सामना करने से घबरा रही है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा ट्वीट किए वीडियो में राहुल गांधी रसोई गैस सिलेंडर की तख्ती लगाकर साइकिल चलाते दिख रहे हैं। इस पर तंज कसते हुए यूपी सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि 2017 के चुनाव में यूपी की एक पार्टी की साइकिल पर राहुल बैठे थे, नतीजा क्या हुआ, सबको पता है। जनता ने उनकी हेकड़ी तो निकाल ही दी, जिस सियासी साइकिल पर वह बैठे वह भी ऐसी पंचर हुई कि दूर दूर तक मरम्मत के आसार नहीं हैं। श्री सिंह ने वीडियो ट्वीट पर प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा लिखे गए कैप्शन 'जन जन की आवाज' पर भाई-बहन पर सवाल उछालते हुए श्री सिंह ने कहा कि जिन लोगों की उनकी पार्टी में ही नहीं सुनी जा रही वह लोगों जनता की आवाज बनने का दावा के रहे हैं।

सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा शासन में करोड़ों गृहणियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उज्जवला योजना के तहत निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन का लाभ मिला है। करोड़ों लोगों के बैंक खातों में सरकार की तरफ से सब्सिडी मिल रही है। सभी को बिना भेदभाव, बेहद पारदर्शी तरीके से हर योजना का लाभ मिल रहा है। समाज के हर वर्ग को संतुष्टि देने वाली योजनाओं पर गंभीर चर्चा करने का साहस न करने वाली कांग्रेस को नाटक करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं नजर आ रहा। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को ही अपनी आवाज मानती है लेकिन इस आवाज को ही राहुल-प्रियंका अनसुना करने का नाटक कर रहे हैं।

Comment here