गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक डॉक्टर के बाद अब RSS की पत्रिका पाञ्चजन्य के एक पत्रकार निशांत कुमार को वॉट्सऐप ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी मिली है।
गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित वसुंधरा इलाके में रहने वाले निशांत ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। निशांत ने कहा कि मुझे वॉट्सऐप पर मैसेज करके धमकी दी गई। मैसेज में लिखा था-तुम इस्लाम के खिलाफ रिपोर्टिंग करना और एजेंडा चलाना बंद करो, नहीं तो तुम्हारा सिर भी तन से जुदा कर दिया जाएगा।
गाजियाबाद के ही डॉक्टर को भी मिली थी धमकी
बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद के ही डॉ. अरविंद वत्स अकेला को भी ऐसी ही धमकी मिली थी। हिंदू संगठन से जुड़े डॉ. अरविंद को बीते 2 सितंबर को वॉट्सऐप कॉल के जरिये ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी दी गई है।
बिहार प्रेस मेंस यूनियन के प्रदेश संस्थापक अध्यक्ष एस एन श्याम प्रदेश अध्यक्ष अनमोल कुमार प्रदेश सचिव प्रभात कुमार ने इस घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए केंद्र सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है।