लखनऊः प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 1 सितम्बर 2021 को मिशन-शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरूकता शिविर तथा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित की जायेगी। उ.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा मिशन-शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से प्रदेश के प्रयागराज, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, बलिया, मुजफ्फरनगर, कासगंज, ललितपुर, चित्रकूट, कानपुर नगर, कौशाम्बी, अमेठी, सहारनपुर, बहराइच, गाजीपुर, गोण्डा, मुरादाबाद, बुलन्दशहर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, फरूखाबाद जनपदों में माह सितम्बर के प्रथम बुधवार दिनांक 01.09.2021 को जागरूकता शिविर का आयोजन एवं महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोग के पदाधिकारियों की अध्यक्षता में किया जाएगा।
इस दिवस पर मिशन-शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरूकता शिविर का आयोजन कराया जायेगा। शिविर में उपस्थित व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिलाये जाने, योजनाओं से सम्बन्धित साहित्य उपलब्ध कराये जाने के साथ ही पात्रों का सुसंगत योजनाओं में यथासम्भव पंजीकरण भी कराया जाएगा। जागरूकता शिविर के माध्यम से कोविड़-19 महामारी से पीड़ित परिवारों एवं अन्य सुपात्र परिवारों की महिलाओं को उ.प्र. शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा निराश्रित महिलाओं को पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने, कन्या सुमंगला योजना से अच्छादित बालिकाओं को लाभ दिलाये जाने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना से जनपद की महिलाओं को लाभान्वित कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
Comment here
You must be logged in to post a comment.