सुल्तानपुरः पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी के प्रयास से नगर में लोक निर्माण विभाग द्वारा अमहट चौराहा एवं पयागीपुर चौराहा से गोलाघाट तक सड़क चौड़ीकरण एवं सुन्दरीकरण का काम चल रहा है। इस चौड़ीकरण में सड़क के मध्य डिवाइडर बनाया जाना है। सांसद को नगर के लोगों ने अवगत कराया कि नगर पालिका द्वारा डिवाइडर के मध्य में स्ट्रीट लाइट पोल न लगाकर किनारे शिफ्ट किये गये बिजली पोल के एक फीट पहले लगाया जा रहा है। लोगों ने बताया कि किनारे स्ट्रीट लाइट पोल लगने से सड़क के चौड़ीकरण में बाधा पड़ने के साथ शासकीय धन भी अधिक खर्च किया जा रहा है जिससे शहर की सुन्दरता पर भी फर्क पड़ेगा।
सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अन्तर्गत एल.ई. डी. स्ट्रीट लाइट एवं पोलों का अधिस्थापन सड़क के मध्य बनने वाले डिवाइडर पर किया जाए। डिवाइडर के मध्य लाइट लगाने से शासकीय धन की बचत तो होगी ही साथ में शहर की सुन्दरता भी बढ़ेगी।नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी ने 24 जुलाई को अध्यक्ष नगर पालिका को पत्र लिखकर सांसद मेनका संजय गांधी के निर्देश के क्रम में उचित निर्णय लेने के लिए कहा है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.