उत्तर प्रदेश

अयोध्या में भव्य दीप उत्सव, 12 लाख दीये जलाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

नई दिल्लीः दिपावली के अवसर पर राम की नगरी अयोध्या में भव्य दीप उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। इस दौरान पूरी अयोध्या नगरी रोशनी से जगमगा उठी। आज अयोध्या में 12 लाख दीये जलाए गए जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित कई केंद्रीय मंत्री अयोध्या […]

नई दिल्लीः दिपावली के अवसर पर राम की नगरी अयोध्या में भव्य दीप उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। इस दौरान पूरी अयोध्या नगरी रोशनी से जगमगा उठी। आज अयोध्या में 12 लाख दीये जलाए गए जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित कई केंद्रीय मंत्री अयोध्या में मौजूद रहे। इस मौके पर शोभयात्रा निकाली गई, जिसको उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अयोध्या में आयोजित भव्य दीप उत्सव कार्यक्रम में मंचित रामलीला में प्रभु श्री राम, माता जानकी एवं लक्ष्मण जी का अभिनय कर रहे प्रतिभागियों का राज्याभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।’’

अयोध्‍या नगरी के भव्‍य दीपोत्‍सव कार्यक्रम में गणमान्‍य जनों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश सरकार प्रभू श्रीराम जी की नगरी अयोध्‍या को आध्‍यात्‍मिक, पौराणिक एवं पर्यटन की दृष्टि से विश्‍व की सर्वाेत्‍तम नगरी बनाने हेतु संकल्‍पबद्ध है।

अयोध्‍या में दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मा. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र एवं केन्द्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पुस्‍तक का विमोचन किया।

इस अवसर पर डिप्टी सीएम मौर्य ने जनपद अयोध्या के सर्किट हाउस में मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल जी से शिष्टाचार भेंट की।

Comment here