लखनऊ: श्रावण मास में गुरुपूर्णिमा से शुरु होकर महाशिवरात्रि तक चलने वाली ‘कांवड़ यात्रा’ के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। 25 जुलाई से शुरु होने वाली यात्रा में शिवभक्तों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए उनको अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिये गये हैं। कांवड यात्रा मार्गों को दुरुस्त कराने के लिये भी संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा गया है।
‘कांवड यात्रा’ में लाखों की संख्या में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिये हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या उत्तराखंड और बिहार आदि राज्यों में जलाभिषेक के लिए जाती है। इसलिये कोविड काल को देखते हुए संबंधित राज्यों से संवाद करें। यात्रा के दौरान शिवभक्तों को किसी प्रकार की समस्या न आए इसको भी सुनिश्चित कराएं। गौरतलब है कि वर्ष 2019 में योगी सरकार ने हैलीकॉप्टर से कांवड़ यात्रा में शामिल शिवभक्तों पर पुष्पवर्षो करवाकर उनका अभिनन्दन किया था।
शिवभक्तों के गुजरने वाले मार्गों पर होगी विशेष सफाई
यात्रा के दौरान किसी भी शिवभक्त को परेशानी न हो इसके लिये संवेदनशील यूपी सरकार ने समय से पूर्व तैयारियां पूरी कर लेने के निर्देश दिये हैं। कोरोना महामारी और बरसात के मौसम में होने वाली मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिये जिन मार्गों से शिवभक्त यात्रा के लिये निकलेंगे उनकी साफ-सफाई के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही शिवभक्तों के लिये स्वास्थ्य कैंपों, पेयजल आदि के इंतजाम करने के लिये संबंधित विभागों से कहा गया है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.