नई दिल्ली: यूपी की बाराबंकी जिला जेल में HIV विस्फोट हुआ है। जेल में 26 HIV पॉजिटिव कैदी मिले हैं। वहीं HIV पॉजिटिव मिलने के बाद जेल प्रशासन अलर्ट हो गया है और अब प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं कि जिला जेल प्रशासन सख्त होने के बाद भी कैदी एचआईवी पॉजिटिव कैसे हुए।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम जेल पहुंच चुकी है। साथ ही बताया जा रहा है कि 10 अगस्त से 1 सितंबर तक तीन चरणों में HIV कैंप लगाकर जांच करवाई गई थी। जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आई थी। रिपोर्ट आने के बाद जिला जेल में हड़कंप मच गया। बता दें कि जिला जेल में 3 हजार 300 कैदी हैं..जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवधेश यादव ने बताया कि कैदियों के स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले बाराबंकी जिला जेल में कोविड- के समय कैदियों को 36 क्विंटल नींबू पिलाने का मामला भी सामने आया था, जिसमें 40 किलो नींबू हर रोज़ कैदियों को पिलाया जाता था। वहीं होमगार्ड और कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति द्वारा औपचारिक निरीक्षण के बाद जेल अधीक्षक सहित तीन अन्य अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था।