उत्तर प्रदेश

सीएचसी व पीएचसी पर हेल्थ एटीएम की स्थापना कराई: सीएम योगी

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार सभी नागरिकों की आस्था का पूरा सम्मान करती है। श्रावण मास की पावन कांवड़ यात्रा के संबंध में अधिकारियों से वार्ता के दौरान कांवड़ संघों ने कोरोना को देखते हुए इस वर्ष यात्रा स्थगित रखने का निर्णय लिया है। आस्था के मुद्दे पर […]

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार सभी नागरिकों की आस्था का पूरा सम्मान करती है। श्रावण मास की पावन कांवड़ यात्रा के संबंध में अधिकारियों से वार्ता के दौरान कांवड़ संघों ने कोरोना को देखते हुए इस वर्ष यात्रा स्थगित रखने का निर्णय लिया है। आस्था के मुद्दे पर समाज स्वयं ही निर्णय लें, यही उचित है। कांवड़ संघों की भावना का सम्मान होना चाहिए। सीएम ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान स्वास्थ्य एवं चिकित्सा कार्यों में सेवाएं देने वाले तकनीशियनों की सेवा भावना सराहनीय है।

राज्य सरकार द्वारा सीएचसी व पीएचसी पर हेल्थ एटीएम की स्थापना कराई जा रही है। इस संबंध में इन तकनीशियनों को प्रशिक्षण देकर इनकी सेवाएं ली जा सकती हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्लॉक प्रमुखों के शांतिपूर्ण निर्वाचन के उपरांत अब सौहार्दपूर्ण माहौल में शपथ ग्रहण के लिए प्रबंध किए जाएं।

ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज तथा गृह विभाग परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए शपथ ग्रहण के लिए व्यवस्था हो। कोविड प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखा जाए।

Comment here