नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या अपने गृह जनपद कौशाम्बी के दौरे पर हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में प्रस्थान करने के पूर्व पैतृक आवास में पधारे आम जनों की शिकायतों की जनसुनवाई कर निदान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उसके बाद वह सिराथू पहुंचे, जहां उनका स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा, ‘‘सिराथू से मंझनपुर मार्ग पर स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। मैं सभी कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के इस प्रेम एवं सम्मान के प्रति आभार प्रकट करता हूं।’’
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस अवसर पर वर्चुअली देश के विभिन्न राज्यों में पीएम केअर से स्थापित नए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट उद्घाटन कर देश को समर्पित किया तत्पश्चात उद्घाटन समारोह में लोगों को संबोधित किया।
मंझनपुर गेस्ट हाउस में सांसद विनोद सोनकर, जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, विधायक गणों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ उद्घाटन समारोह में लोगों को संबोधित किया।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने जनपद कौशांबी स्थित मां शीतला देवी अतिथि गृह सिराथू का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि इस अतिथि गृह के निर्माण से आसपास के जनपद अनेक प्रकार से लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने जनपद कौशांबी का नवनिर्मित मां शीतला अतिथि गृह के परिसर में तथागत भगवान गौतम बुद्ध जी, सम्राट अशोक मौर्य जी, डॉ भीमराव अंबेडकर जी, पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी तथा सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की भव्य प्रतिमाओं का अनावरण किया गया।
उन्होंने जनपद कौशांबी में सांसद विनोद सोनकर, जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी जी एवं विधायक गणों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ सिराथू रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन कर नामकरण सिलापट का अनावरण किया।
डिप्टी सीएम मौर्या ने जनपद कौशांबी के नगर पंचायत सिराथू में निर्मित आदर्श तालाब जानकीपुर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सांसद एवं राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर, जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी एवं मा0 विधायक गण व अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
डिप्टी सीएम ने सिराथू के कड़ाधाम में पार्टी जिला पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा में ऑक्सीजन प्लांट प्लेटफार्म शेड ऑक्सीजन पाइप लाइन एवं इलेक्ट्रिकल फिटिंग के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
Comment here
You must be logged in to post a comment.