नई दिल्लीः दिल्ली में एक युवती को घसीटने का मामला अभीं ठंडा नहीं हुआ कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा (Banda) से ऐसा ही मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने महिला को टक्कर मारने के बाद 3 किलोमीटर तक घसीटा, जिसके बाद ट्रक में अचानक आग लग गयी और ट्रक धू-धू कर जलने लगा।
सूचना पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी घटनास्थल पहुंचे। मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी ट्रक पर लगी आग पर काबू करने में जुटी रही। इस दुर्घटना में मौके पर महिला की दर्दनाक मौत हो गई, साथ ही स्कूटी जलकर खाक हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाही में जुट गई।
बताया जा रहा है कि महिला लखनऊ की रहने वाली है और यूनिवर्सिटी में क्लर्क है। ये पूरा मामला शहर कोतवाली के मवई बुजुर्ग गांव का है।
कृषि विश्वविद्यालय के सहायक प्रध्यापक और जन संपर्क अधिकारी डॉ. विके गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय में एक महिला कर्मचारी जिनका नाम पुष्पा है और जो विश्वविद्यालय में क्लर्क थीं। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त मृतक महिला घरेलू सामान और पेट्रोल लेने के लिए बाहर आई थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)