नई दिल्लीः कोरोना वैक्सीन आने से पहले ही इसके साइड इफेक्ट के बारे में कयास लगाए जा रहे थे और हुआ भी कुछ वैसा ही। देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के बाद 100 से ज्यादा लोगों में अलग-अलग तरह के साइड इफेक्ट देखने को मिले हैं। दिल्ली में कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद एक व्यक्ति सीरियस है। वहीं यूपी के मुरादाबाद जिले में कोरोना का टीका लगवाने वाले एक वार्ड ब्वाय की रविवार को मौत हो गई। नवभारत के मुताबिक, वार्ड ब्वाय महिपाल सिंह की उम्र 46 साल थी। डॉक्टरों ने बताया है कि शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार ऐसा लग रहा है कि हार्ट अटैक के कारण मौत हुई है। अस्पताल के सीएमओ ने बताया कि शनिवार को टीका लगवाने के बाद वह बिल्कुल ठीक थे। हालांकि, वार्ड ब्वाय के बेटे ने कहा है कि वैक्सीन लगवाने के बाद उनके पिता की तबीयत पहले की तरह ठीक नहीं थी।
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि रविवार को उन्होंने सीने में दर्द और सांस लेने में परेशानी की बात कही। उनके परिजन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिपाल सिंह जिला अस्पताल में वार्ड ब्वाय के पद पर थे। उनकी ड्यूटी सर्जिकल वार्ड में थी। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है।
महिपाल सिंह की मौत की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सीएमओ डॉ. एमसी गर्ग उनके घर पहुंचे। महिपाल के बेटे विशाल की मानें तो शनिवार रात में ही उनके पिता को परेशानी हो रही थी। सुबह उन्हें बुखार भी था।
महिपाल के बेटे विशाल ने रविवार रात में मीडिया को बताया, ‘‘सुबह ड्यूटी से आने के बाद अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी। मुझे किसी काम से जाना था तो मैं चला गया, शाम को फोन आया कि तबीयत ज्यादा खराब है आ जाइए। 108 पर घरवालों ने फोन किया पर वे समय पर नहीं आए। शनिवार को वैक्सीनेशन के बाद ही उनकी सांस फूल रही थी।’’
हालांकि, अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही महिपाल सिंह की मौत हो चुकी थी। परिजनों के कहने पर उनका कई बार चेकअप किया गया, पर कोई फायदा नहीं हुआ। संभव है कि उन्हें साइलेंट अटैक हुआ हो और उन्हें पता न चल पाया हो।
मुरादाबाद के सीएमओ डाॅ एमसी गर्ग ने बताया कि जिला अस्पताल में वार्ड ब्वाय के पद पर तैनात महिपाल सिंह की रविवार शाम 6 बजे मौत हो गई। रविवार दोपहर में उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई थी। शनिवार को दिन में करीब 12 बजे उन्हें वैक्सीन दी गई थी। मृत्यु के कारण की जांच की जा रही है। कोरोना वैक्सीन के रिएक्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि शनिवार रात में इन्होंने नाइट ड्यूटी की थी और उन्हें कोई समस्या नहीं थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की असली वजह पता चल सकेगी।
Comment here
You must be logged in to post a comment.