उत्तर प्रदेश

वनटंगियां समुदाय के साथ लगातार 13वीं दिवाली मनाएंगे सीएम योगी

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले की ही तरह इस बार भी गोरखपुर के तिनकोनिया गांव में वनटंगियां समुदाय के साथ दिवाली मनाएंगे। सीएम योगी 2009 से लगातार इस गांव में जाकर वहां के लोगों के साथ दिवाली मना रहे हैं। राज्य का सीएम बनने के बाद से सीएम योगी लगातार दिवाली मनाने […]

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले की ही तरह इस बार भी गोरखपुर के तिनकोनिया गांव में वनटंगियां समुदाय के साथ दिवाली मनाएंगे। सीएम योगी 2009 से लगातार इस गांव में जाकर वहां के लोगों के साथ दिवाली मना रहे हैं। राज्य का सीएम बनने के बाद से सीएम योगी लगातार दिवाली मनाने वहां पर जाते रहे हैं। वहीं प्रशासनिक अमला सीएम योगी के आगमन की तैयारियों में लगा हुआ है और गांव के लोग सीएम योगी के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

दरअसल, योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश का सीएम बनने के बाद बसे इस गांव में महज साढ़े चार साल में गांव के लोगों को जंगलों के बीच घर की सुविधा, खेती के लिए जमीन और बच्चों के लिए स्कूल समेत तमाम बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई है। फिलहाल वनग्राम जंगल तिनकोनिया के लोग 4 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने का इंतजार कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार सीएम योगी दिवाली के दिन गांव जाएंगे और दिवाली मनाएंगे। पूरे गांव में सीएम योगी के स्वागत की जोरदार तैयारिया चल रही हैं। सीएम योगी ग्राम प्रधान राम गणेश और उनकी पत्नी लक्ष्मीना के साथ उनके घर दिवाली मनाएंगे। इसलिए राम गणेश और उनकी पत्नी लक्ष्मीना प्रदेश के मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारी में लगे हैं। 

कौन हैं वनटंगियां 
दरअसल वे अलग-अलग जगहों के लोग थे और जंगल में बस गए थे और इन लोगों के पास आजीविका का कोई साधन नहीं था। इसलिए ये लोग सखू के पेड़ लगाते थे। वर्मा जिसे अब म्यांमार के नाम से जाना जाता है। जंगल में रहने वाले लोग साखू के पेड़ लगाते हैं और उनकी देखभाल करते हैं, उन्हें टंगिया कहा जाता है। इसलिए इन लोगों को वनटंगियां भी कहा जाने लगा। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के कुसाम्ही वन के पांच क्षेत्रों में वनटांगियों की पांच बस्तियां हैं। इन बस्तियों की स्थापना 1918 में ब्रिटिश शासन के दौरान हुई थी।

Comment here