मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट (Shri Krishna Janmabhoomi Trust) की 13.37 एकड़ भूमि पर बनी शाही मस्जिद ईदगाह (Shahi Masjid Idgah) को हटाने संबंधी एक मामले में सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में एक प्रार्थनापत्र देकर ईदगाह में मौजूद मस्जिद में कटरा केशवदेव मंदिर (Katra Keshavdev Mandir) का गर्भगृह होने का दावा करते हुए इसके शुद्धीकरण की मांग की है। इस मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 1 जुलाई तय की गई है।
वादी दिनेश चंद शर्मा ने इसी प्रकार का एक प्रार्थना पत्र इसी अदालत में 19 मई को दिया था, जिसमें शाही मस्जिद ईदगाह में मौजूद गर्भगृह में लड्डू गोपाल का अभिषेक करने की इजाजत अदालत से मांगी गई थी। हालांकि सिविल जज सीनियर डिवीजन ने अभी उनके किसी प्रार्थनापत्र में कोई आदेश पारित नहीं किया है।
ईदगाह को हटाने की लगाई थी गुहार
वादी शर्मा ने अपने अधिवक्ता दीपक शर्मा के जरिए 26 फरवरी 2021 को सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में वाद दायर कर श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट की भूमि पर बने ईदगाह को हटाने की मांग की थी। इस वाद में यूपी सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड, इंतजामिया कमेटी शाही मस्जिद ईदगाह, श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान और श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट को प्रतिवादी बनाया गया है।
दोनों प्रार्थनापत्रों में वादी ने यह दावा किया है कि शाही मस्जिद ईदगाह के अंदर कटरा केशवदेव मंदिर का गर्भगृह मौजूद है और इसी गर्भगृह को गंगा और यमुना के पवित्र जल से शुद्ध करने की मांग वादी द्वारा सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में आज के प्रार्थनापत्र में की गई है।