सुल्तानपुरः सांसद मेनका गांधी की तरफ से प्रयाग अयोध्या राजमार्ग और लखनऊ बलिया राजमार्ग के शहरी क्षेत्र में चैड़ीकरण कार्य की लेटलतीफी पर नाराजगी को देखते हुए प्रशासन सक्रिय हो उठा है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की तरफ से मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स को उक्त मामले में सौंदर्यीकरण योजना की निगरानी का कार्यभार सौंपा गया है। मुख्य विकास अधिकारी, बिजली विभाग, वन निगम और पीडब्ल्यूडी के आपसी तालमेल के आधार पर 60 दिन के भीतर इस कार्य को पूरा कराएंगे।
गौरतलब है कि 30 करोड़ की सुंदरीकरण योजना विभागों के तालमेल की कमी से अधर में लटकी हुई है। सुल्तानपुर शहरवासियों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थित में सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार के मुताबिक मुख्य विकास अधिकारी की निगरानी में कार्य तेजी से रफ्तार ले सकेगा। बैठक में एसपी डॉ विपिन कुमार मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा मौजूद रहे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.