नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा (Banda) में गुरुवार को हादसा हो गया। यहां फतेहपुर से मरका गांव जा रही 40 से ज्यादा यात्रियों से भरी एक नाव यमुना नदी में पलट गई। हादसे की वजह नाव का पल्ला टूट जाना बताया जा रहा है। हादसे में 20 से ज्यादा लोगों के डूबने की खबर है। घटना की सूचना पर पुलिस स्थानीय गोताखोर की टीम के साथ मौके पर पहुंची है।
जानकारी के मुताबिक रक्षाबंधन पर्व होने के कारण महिलाएं और बच्चे नाव में बैठकर मरका गांव जा रहे थे। मौके पर डीएम एसपी मौजूद। नाव में सवार अन्य लोगों के रिश्तेदार भी घटनास्थल में पहुंच रहे हैं। उधर, आला अधिकारी भी मामले पर पूरी नजर बनाए हुए हैं।
वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बांदा में नाव हादसे पर दुख जताया है। सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को राहत-बचाव कार्य करने का निर्देश दिया है।