राज्य

जोनाई महकमा में आज ‘विश्व योग दिवस’ मनाया गया

जोनाईः देश के अन्य हिस्सों के साथ ही आज असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के टाउन क्लब के प्रांगण सहित विभिन्न हिस्सों में विश्व योग दिवस मनाया गया। जोनाई टाउन क्लब के प्रांगण में महकमा प्रशासन के निर्देशानुसार जोनाई महकमा आयुष योग केंद्र के तत्वावधान में और भाजपा के पूर्व जोनाई मण्डल के […]

जोनाईः देश के अन्य हिस्सों के साथ ही आज असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के टाउन क्लब के प्रांगण सहित विभिन्न हिस्सों में विश्व योग दिवस मनाया गया। जोनाई टाउन क्लब के प्रांगण में महकमा प्रशासन के निर्देशानुसार जोनाई महकमा आयुष योग केंद्र के तत्वावधान में और भाजपा के पूर्व जोनाई मण्डल के सहयोग से कोविड नियमों का पालन करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग दिवस के अवसर पर महकमा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार कामान ने दीप जलाकर योग दिवस का शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर महकमा पतंजलि प्रभारी व मुख्य योग शिक्षक नारायण पाव ने योग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। योग दिवस के अवसर पर रिता मणि सुतिया और धनंजय सुतिया ने योग प्रशिक्षण दिया। योग दिवस के अवसर पर महकमा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार कामान, भाजपा के पूर्व जोनाई मण्डल के अध्यक्ष आदित्य बरुवा, गोरखा उन्नयन परिषद के जोनाई जिला के सदस्य पार्थ क्षेत्री, कार्यकारिणी सदस्य प्रणव पाव सहित स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।

Comment here