लखीमपुर: प्रशिक्षण प्रतिष्ठान (RSETI) ,उत्तर लखीमपुर और नावार्ड लखीमपुर जिला कार्यालय के संयुक्त सौजन्य से युवक युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आज से एक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ है जिसमे मशरूम की खेती करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा !शिविर के उद्घाटन समारोह की शुरुआत जिले के उन्नयन आयुक्त मनोज कुमार बरुवा द्वारा किये गए दीप प्रज्ज्वलन से हुई !लखीमपुर जिले के उत्तर लखीमपुर उन्नयन खंड के एंगार खोवा ,धकुवाखनिया ,बिलातिया ,मजुलियाल ,हांहसारा और एलेंगमरा के 30 प्रशिक्षनार्थियों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया !कार्यक्रम में कृषि विज्ञानं केंद्र के ज्येष्ठ वैज्ञानिक डॉ प्रशांत कुमार पाठक ,बैंक अधिकारी नंदेश्वर बर्मन ,कृषि अधिकारी गणेश लाहन ,अवसर प्राप्त संचालक नवीन चन्द्र पेगु और संचालक विजित बरा उपस्थित थे !नूरी बेगम द्वारा संचालित कार्यक्रम में मनोज बरुवा ने अपने स्वागत भाषण में प्रशिक्षनार्थियों को बताया कि किस प्रकार शिविर में प्रशिक्षण लेकर वे स्वावलंबी बन सकेंगे !कृषि वैज्ञानिक डॉ प्रशांत पाठक ने मशरूम की किस्म ,उसकी जरुरत( मांग ) और बाजार के विषय में सारगर्भित वक्तव्य दिया ! बैंक अधिकारी ने सहजलभ्य बैंक ऋण के मुद्दे पर प्रकाश डाला !बिजित बरा ने प्रशिक्षण के महत्व व् इसकी उपयोगिता और नियमावली का पाठ किया और सभी प्रशिक्षनार्थियों को प्रशिक्षण शिविर से ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाकर एक सफल व्यवसायी बनने का आह्वान किया।
Comment here
You must be logged in to post a comment.