राज्य

अखिल असम भोजपुरी परिषद की धेमाजी जिला समिति का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

जोनाईः अखिल असम भोजपुरी परिषद की धेमाजी जिला समिति के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन आज सेंगाजान इंदिरा हिंदी प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में किया गया। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता सेंगाजान इंदिरा हिंदी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सदाफल सिंह यादव ने किया। शपथ ग्रहण समारोह में शपथपाठ सेंगाजान इंदिरा हिंदी प्राथमिक विद्यालय के प्रधान […]

जोनाईः अखिल असम भोजपुरी परिषद की धेमाजी जिला समिति के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन आज सेंगाजान इंदिरा हिंदी प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में किया गया। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता सेंगाजान इंदिरा हिंदी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सदाफल सिंह यादव ने किया। शपथ ग्रहण समारोह में शपथपाठ सेंगाजान इंदिरा हिंदी प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक सदाफल सिंह यादव ने कराया।

जिसमें शपथ ग्रहण समारोह में बरमुरिया प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक राजकुमार मल्लाह, डिमौ हाईस्कूल के शिक्षक गोरख गुप्ता ,सेंगाजान आंचलिक समिति के अध्यक्ष चंदन मांझी सहित सेंगाजान और चकिया छापरी अंचल के स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।अखिल असम भोजपुरी परिषद की नवगठित जिला समिति के अध्यक्ष शुरेन्द्र यादव ,उपाध्यक्ष शक्लदीप साहु , महासचिव देवानंद सिंह, प्रचार सचिव राजेश यादव सहित कुल 21 सदस्यों ने शपथ ग्रहण लिया।शपथग्रहण समारोह में की महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिए गए।

Comment here