राज्य

कोविड-19ः जिले में संक्रमण की तीव्र रफ्तार चिंता का विषय, पिछले 24 घंटों में 141 मामले

लखीमपुर (असम): जिले में वायरस संक्रमण की तेज रफ्तार चिंता का विषय बन गया है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 141 मामले सामने आये हैं। कोविड-19 की दूसरी लहर में अब तक कुल 6,382 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं और 5,395 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। अभी भी 914 संक्रमित चिकित्साधीन हैं। आज चिकित्सालय के […]

लखीमपुर (असम): जिले में वायरस संक्रमण की तेज रफ्तार चिंता का विषय बन गया है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 141 मामले सामने आये हैं। कोविड-19 की दूसरी लहर में अब तक कुल 6,382 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं और 5,395 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। अभी भी 914 संक्रमित चिकित्साधीन हैं। आज चिकित्सालय के 51 और होम आइसोलेसन में चिकित्सा ले रहे 47 लोगों को संक्रमण से मुक्त पाए जाने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई। आज के दिन 5,227 रेपिड एंटीजन टेस्ट और 584 आरटी-पीसीआर टेस्ट किये गए जिनमे से क्रमश 134 और 7 व्यक्ति पोजिटिव पाए गए। यद्यपि आज किसी व्यक्ति के मरने की खबर नहीं है पर अब तक महामारी की चपेट में आये 73 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

Comment here