राज्य

मिसिंग आर्टिस्ट एसोसिएशन की पहल, वाईस आफ मिसिंग के लिये 10 अक्टूबर से ऑडिशन शुरू

जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा सदर स्थित जोनाई टाउन क्लब में मिसिंग आर्टिस्ट एसोसिएशन (MAA) की ओर से जिला स्तरीय ‘वाइस आफ मिसिंग’ संगीत प्रतियोगिता के लिये आगामी 10 अक्टूबर को   आडिशन लिया जाएगा। बीते कल मिसिंग आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा जोनाई के पार्किंग पेलेस में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा गया की मिसिंग समाज […]

जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा सदर स्थित जोनाई टाउन क्लब में मिसिंग आर्टिस्ट एसोसिएशन (MAA) की ओर से जिला स्तरीय ‘वाइस आफ मिसिंग’ संगीत प्रतियोगिता के लिये आगामी 10 अक्टूबर को   आडिशन लिया जाएगा। बीते कल मिसिंग आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा जोनाई के पार्किंग पेलेस में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा गया की मिसिंग समाज की कला-सासंकृति को लोगो के बीच पहुँचाने के लिये इस तरह के आयोजन किया जा रहा हैं। आगामी 10 अक्टूबर को होने वाले उक्त संगीत प्रतियोगिता का ऑडिशन जोनाई, सिलापथार, धेमाजी, शिवसागर सहित 15 स्थानों पर किया जायेगा। साथ ही इसके बारे में अधिक जानकारी के लिये मोबाईल संख्या 7086737363 पर संपर्क करने के लिये कहा गया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले को  नगद 20 हजार रुपये और एक स्कूटी, दूसरे स्थान पर नगद 50 हजार रुपये तथा तीसरे स्थान पर नगद 30 हजार रुपये के साथ ही प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। मिसिंग आर्टिस्ट एसोसिएशन ने प्रतिभाशाली युवक-युवतियों से इस संगीत प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की गई हैं। इस अवसर पर मिसिंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Comment here