जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा प्रशासन के तत्वावधान में आगामी 15 अगस्त को 75वाँ स्वतंत्रता दिवस स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित करने के संदर्भ में एक सभा का आयोजन महकमाधिपति कार्यालय के सभा कक्ष में किया गया। जिसमें सभा की अध्यक्षता भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी (आईएएस) ने किया। सभा में महकमा के सार्किल आफिसर ऋतु पल्लव बरुवा, सहकारी आयुक्त नयनमणि दत्त, महकमा पुलिस अधिकारी भार्गव मुनी दास, कोषागार अधिकारी धुव्र ज्योति सुतिया, मुरकंगसेलेक विकास प्रखण्ड अधिकारी ईश्वर प्रसन्न सुतिया, महकमा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार कामान, शिक्षा विभाग के उप-परिदर्शक हेमेश्वर बसुमतारी, मुरकंगसेलेक शिक्षा खण्ड अधिकारी प्रेमनाथ दलै, मुरकंग सेलेक महाविद्यालय के प्राचार्य जय कुमार दलै, जोनाई बालिका महाविद्यालय के प्राचार्य खगेश्वर पेगु, फागुनी मेदक शंकरदेव शिशु निकेतन के प्रधान शिक्षक दिपा कोच आदि सहित महकमे के विभिन्न विभागों के शीर्ष क्रम के अधिकारी, विभिन्न विद्यालय तथा महाविद्यालय के प्रमुख और व्यवसायी संगठन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
सभा में महकमा प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई आनलाईन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले इच्छुक प्रतियोगी आयोजन समिति से सम्पर्क की अपील की गई हैं। नवनियुक्त महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी ने विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारियों से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने विभाग के श्रेष्ठ कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का अनुरोध किया। जिससे विभाग के अन्य कर्मचारियों में प्रशस्ति पत्र लेने के लिए उत्सुक हो। साथ ही महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी ने कहा कि इस बार के मैत्री पुर्ण फुटबॉल खेल में एक-एक महिला खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की अपील की है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.