राज्य

लखीमपुर वणिक संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात कर इलाके की समस्याओं से अवगत करवाया

लखीमपुर (असम): लखीमपुर वणिक संस्था का एक प्रतिनिधिमण्डल जिसमें संस्था के अध्यक्ष रामेश्वर तापड़िया सचिव नंद किशोर राठी और सदस्य राजेश राठी शामिल थे, कल जिला उपायुक्त महोदय से उनके कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने आज सुबह 5 बजे से लागू होने वाली कोरोना को लेकर जारी दिशा निर्देश के मुद्दे पर बातचीत की। शहर […]

लखीमपुर (असम): लखीमपुर वणिक संस्था का एक प्रतिनिधिमण्डल जिसमें संस्था के अध्यक्ष रामेश्वर तापड़िया सचिव नंद किशोर राठी और सदस्य राजेश राठी शामिल थे, कल जिला उपायुक्त महोदय से उनके कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने आज सुबह 5 बजे से लागू होने वाली कोरोना को लेकर जारी दिशा निर्देश के मुद्दे पर बातचीत की। शहर में जल जमाव की समस्या की ओर उनका ध्यानाकर्षण करते हुए नालों की सफाई एवं उनकी खुदाई करवाने का सुझाव भी प्रतिनिधिमंडल ने दिया। बिना पूर्व सूचना के लंबे समय तक विद्युत आपूर्ति बंद रहना भी बङी समस्या है। इस ओर भी उनका ध्यान आकृष्ट किया गया। 

जिला उपायुक्त ने सलाह देते हुए कहा कि व्यापारी यह सुनिश्चित करें कि उनके प्रतिष्ठान में कोरोना निर्देशावली का कङाई से पालन हो तथा उनके ग्राहक भी ऐसा ही करें। प्रतिष्ठान के बाहर उपयुक्त दूरी पर चक्र बनावें, हाथ धोने की व्यवस्था प्रवेश द्वार पर रखें तथा सभी लोग चेहरे पर मास्क लगाएं। यदि कोई ग्राहक इन नियमों को नहीं मानता हो तो उसके साथ लेनदेन नहीं करे। यदि किसी ग्राहक के चलते असुविधा हो तो प्रशासन को सूचित करे।

आज से लागू नए एसओपी के तहत कई दिनों तक बंद रहने के पश्चात दुकाने और बाजार खुले। खरीदारी के लिए भीड़ दिखाई दी। पूर्वाेदय संवाददाता ने देखा कि लोगों की लापरवाही अभी भी जस की तस है। दुकानदार हों या खरीददार बहुतेरे व्यक्ति बिना मास्क के देखे गए। जिन लोगों ने मास्क लगा रखा था उनमें से आधे लोगों के नाक और मुंह खुले हुए थे। यदि लोग अभी भी सचेत नहीं हुए तो कोरोना की तीसरी लहर को रोक पाना कठिन होगा।

Comment here