राज्य

जोनाई में निम्न स्तर से बने बेराछापरी पथमार्ग, कल्वर्ट, पहली ही बारिश में कई जगहों से टूटा

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में लोक निर्माण विभाग के अधीन पक्की पथमार्ग और कल्वर्ट के निर्माण के क्षेत्र में व्यापक भ्रष्टाचार और अनियमितता का आरोप अब  सत्य साबित हो रहा है। उल्लेखनीय है कि जोनाई महकमा के अकलैंड मछुवा कैंप से माजगांव कछाड़ी गांव तक और बाहिर जोनाई से बोलाइपाम होकर […]

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में लोक निर्माण विभाग के अधीन पक्की पथमार्ग और कल्वर्ट के निर्माण के क्षेत्र में व्यापक भ्रष्टाचार और अनियमितता का आरोप अब  सत्य साबित हो रहा है। उल्लेखनीय है कि जोनाई महकमा के अकलैंड मछुवा कैंप से माजगांव कछाड़ी गांव तक और बाहिर जोनाई से बोलाइपाम होकर बेराछापरी की ओर जाने वाली सड़क तथा लोक निर्माण विभाग के दो पथमार्ग के साथ ही तीन नवनिर्मित कल्वर्ट भी  पहली ही बारिश में कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। 

स्थानीय लोगो ने तब और अब दोनो समय लोकनिर्माण विभाग के नीति नियम को ताक पर रखकर ठेकेदार द्वारा बनाई गई उक्त सड़क निर्माण का कार्य अतिनिम्न स्तर का होने का आरोप लगाया गया हैं। मगर लोकनिर्माण विभाग का मूकदर्शक बनने के कारण ही उक्त पथ और सड़क मार्ग पहली ही बरसात को नहीं झेल पाई और कई स्थानों पर टूट गई हैं।

बाढ़ के शुरुआती दौर में जोनाई महकमा के वृहत्तर बेराछापरी अंचल के दो पक्की पथमार्ग और कल्वर्ट के निर्माण के कुछ ही दिनों में क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

वहीं बाहिर जोनाई आंचलिक छात्र संघ ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा ठेकेदार की मिलीभगत में भ्रष्टाचार के मानसिकता के कारण निम्न स्तर का कार्य, मिट्टी के स्थान पर नजदीक से ही बालू लाकर उक्त पथ का निर्माण कार्य करने का आरोप लगाया है। साथ ही बाहिर जोनाई आंचलिक छात्र संघ ने दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई और भ्रष्टाचार में लिप्त ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की है।

Comment here

राज्य

जोनाई में निम्न स्तर से बने बेराछापरी पथमार्ग, कल्वर्ट, पहली ही बारिश में कई जगहों से टूटा

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में लोक निर्माण विभाग के अधीन पक्की पथमार्ग और कल्वर्ट के निर्माण के क्षेत्र में व्यापक भ्रष्टाचार और अनियमितता का आरोप अब  सत्य साबित हो रहा है। उल्लेखनीय है कि जोनाई महकमा के अकलैंड मछुवा कैंप से माजगांव कछाड़ी गांव तक और बाहिर जोनाई से बोलाइपाम होकर […]

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में लोक निर्माण विभाग के अधीन पक्की पथमार्ग और कल्वर्ट के निर्माण के क्षेत्र में व्यापक भ्रष्टाचार और अनियमितता का आरोप अब  सत्य साबित हो रहा है। उल्लेखनीय है कि जोनाई महकमा के अकलैंड मछुवा कैंप से माजगांव कछाड़ी गांव तक और बाहिर जोनाई से बोलाइपाम होकर बेराछापरी की ओर जाने वाली सड़क तथा लोक निर्माण विभाग के दो पथमार्ग के साथ ही तीन नवनिर्मित कल्वर्ट भी  पहली ही बारिश में कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। 

Continue reading “जोनाई में निम्न स्तर से बने बेराछापरी पथमार्ग, कल्वर्ट, पहली ही बारिश में कई जगहों से टूटा”

Comment here