जोनाईः बीटीएडी के बाहर रहने वाले बोडो पृथक मंच तथा तृतीय बोडो शांति, समझौता के हस्ताक्षरकारी संगठन संयुक्त बोडो गण मंच के यूबीपीओ के अष्टम वार्षिक प्रतिष्ठा दिवस कल अर्थात 18 जुलाई को बीटीएडी के बाहर के 22 जिला में कोविड प्रोटोकॉल मानकर आयोजन करने का प्रस्ताव लिया गया है। संगठन की ओर से कहा गया है कि प्रति जिले के यूबीपीओ के प्रतिष्ठा दिवस के कार्यक्रम में यूबीपीओ के केन्द्रीय समिति और बोडो कछाडी कल्याण स्वायत्तशासी परिषद के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार कल धेमाजी जिला में यूबीपीओ के तत्वावधान में धेमाजी जयराम स्थित निरुपमा हागजेर बोडो एमी स्कूल में पालन किया जायेगा। जिसमें यूबीपीओ के अध्यक्ष मनोरंजन बसुमतारी आठवें वार्षिक प्रतिष्ठा दिवस का झंडा फहरायेंगे। प्रतिष्ठा दिवस के आयोजित होने वाले सभा में मुख्य अतिथि के रूप वीके डब्ल्यू एसपी के प्रधान और यूबीपीओ के प्रतिष्ठापक अध्यक्ष मिहिनेश्वर बसुमतारी उपस्थित रहेंगे। आमंत्रित अतिथि के रूप में यूबीपीओ के सलाहकार विरेन्द्र कुमार ब्रह्मा, रत्न बसुमतारी, उपाध्यक्ष सौमश्री बोडो, सांगठनिक सचिव प्राणजिता बोडो, क्रीड़ा सचिव फैलाउ मुसाहारी, कोषाध्यक्ष वृष्टि राम नार्जारी आदि सहित यूबीपीओ के पदाधिकारी असम के 22 जिलों में प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.