लखीमपुरः असम के अन्य जिलों के साथ ही लखीमपुर जिले में भी असम सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में “अनिरुद्ध यात्रा के 100 दिन“ कार्य क्रम लखीमपुर जिला प्रशासन के सौजन्य से नकारी के “हिल्टन विवाह भवन“ में कोविड प्रोटोकोल के नियमों का पालन करते हुए सम्पन्न हुआ। अतिरिक्त उपायुक्त मनोरमा मरांग द्वारा संचालित सभा का शुभारम्भ असम के जातीय संगीत से हुआ। सभा की अध्यक्षता की जिला उपायुक्त सुमित सत्तावान ने !कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिरिक्त उपायुक्त मरांग ने असम सरकार द्वारा प्रेषित “अनिरुद्ध यात्रा के 100 दिन के उन्नयन का खतियान का पाठ कर लोगों को सुनाया।
तत्पश्चात आमंत्रित अतिथि पद्मश्री उद्धव भराली ने सारगर्भित भाषण दिया। आरक्षी अधीक्षक वेदांत माधव राजखोवा ने विगत 100 दिनों में जिले की कानून व्यवस्था के साथ ही ड्रग्स और अवैध चुलाई के विरुद्ध उठाये गए कदम से उपस्थित लोगो को अवगत किया साथ ही लोगो से सहयोग करने की उम्मीद जाहिर की। स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि के रूप में सभा में उपस्थित लखीमपुर जिला भाजपा के अध्यक्ष फनिधर बरुवा ने अपने भाषण में कहा कि प्रगति के लिए सरकार के प्रति आम नागरिकों का सहयोग अत्यंत जरुरी होता है। जनता के सहयोग से ही कोई सरकार राज्य को प्रगति के मार्ग पर ले जा सकती है। अकेले सरकार किसी भी योजना को सम्पूर्ण रूप से क्रियान्वित नहीं कर सकती। इसके लिए आम नागरिकों का सहयोग बहुत जरुरी है।
इसके बाद जिला उपायुक्त सुमित सत्तावान ने सभा में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद् देते हुए लखीमपुर जिले को राज्य में अग्रगण्य जिले के स्थान पर ले जाने के कार्य में सभी को सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में लखीमपुर जिले के गणमान्य व्यक्ति ,पत्रकार ,विभिन्न विभागों के अधिकारी व् कर्मचारी उपस्थित थे। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Comment here
You must be logged in to post a comment.