राज्य

आरक्षी अधीक्षक आनंद मिश्रा का नगांव में हुआ तबादला, धुबरी के लोगों में छाई मायूसी

लखीमपुर (असम): हाल ही में असम के आरक्षी विभाग के कई प्रशासनिक अधिकारियों (जिला आरक्षी अधीक्षक) के तबादले किये गए हैं। अपराधियों के लिए त्रास का पर्याय माने जाने वाले प्रख्यात आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा ने नगांव जिले के आरक्षी अधीक्षक का कार्यभार संभालने के साथ ही ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ अपना अभियान शुरू कर […]

लखीमपुर (असम): हाल ही में असम के आरक्षी विभाग के कई प्रशासनिक अधिकारियों (जिला आरक्षी अधीक्षक) के तबादले किये गए हैं। अपराधियों के लिए त्रास का पर्याय माने जाने वाले प्रख्यात आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा ने नगांव जिले के आरक्षी अधीक्षक का कार्यभार संभालने के साथ ही ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ अपना अभियान शुरू कर दिया है। व्यक्तिगत  तत्परता और जिला आरक्षी के उप परिदर्शक कल्याण दत्त के सहयोग से उन्होंने बतद्रवा के कदमनी से काफी मात्रा में ब्राउन सुगर के साथ सिराजुल इस्लाम नामक एक ड्रग्स आपूर्ति के सप्लायर को गिरफ्तार किया है। उनके तबादले से नगांव जिले के लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है, पर धुबरी के लोगों में मायूसी छा गई है।

उनके तबादले की खबर सुनकर सैकड़ों युवक-युवती उनके कार्यालय के पास अपने हाथों में बैनर लिए खड़े थे और आँखों से आंसू निकल रहे थे। वे बार-बार आनंद मिश्रा से आग्रह कर रहे थे, “सर आप यहाँ से मत जाएँ, आप कुछ भी करके अपना तबादला रद्द करवा लें, प्लीज सर आप मत जाइये।’’ उन लोगों ने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और राज्यपाल से भी मिश्रा के तबादले को रद्द करने की गुहार लगाई। ऐसा इसलिए कि उन्होंने धुबुरी जिले में अपराध के ग्राफ को खत्म कर दिया था और जिले को अपराध मुक्त कर दिया था। उन्होंने गाय के तस्करों की कमर तोड़ दी थी। मिश्रा ने उपस्थित लोगो से कहा कि उन्होंने जो कुछ किया है धुबुरी के लोगों की मदद से ही किया है। 

उपस्थित लोगों से उन्होंने कहा, “आपके सहयोग के बिना यह मुमकिन नहीं था। सरकार के आदेश का सम्मान करना ही मेरा फर्ज है। आप लोगों के प्रेम और आदर की भावना का मै सम्मान करता हूँ और इसे अपने दिल में बसा कर यहाँ से जा रहा हूँ। फिर कभी मुलाकात जरुर होगी। मुझे जब भी कहीं जाना होगा, इधर से होकर आप लोगों से मिलकर ही जाऊंगा। आपके इस प्रेम और सम्मान को असम पुलिस के प्रति प्रेम व सम्मान समझकर स्वीकार करने में मुझे खुशी हो रही है।’’ 

आनंद मिश्रा ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा से लोगों के मन में पुलिस प्रशासन के लिए बेहतर छवि बनाई है। उनको लेकर बनाए गए कई वीडियो वायरल हो रहे हैं और लोग उनके प्रति सम्मान प्रदर्शित कर रहे है। काश, सभी अधिकारी ऐसे हो जाते तो असम अपराध मुक्त हो जाता।

Comment here