राज्य

जोनाई प्रेस क्लब के तत्वावधान में हराफुलरे माला गाथी नामक पुस्तक विमोचन

जोनाई: असम सरकार के विष्णु राभा पुरस्कार प्राप्त तथा मिसिंग समाज के विशिष्ट लोकशिल्पी सर्वानंद मेदक के मृत्यु तिथि के अवसर पर जोनाई प्रेस क्लब के तत्वावधान श्रद्धांजलि अनुष्ठान के साथ ही हराफुलरे माला गाथी नामक असमिया आधुनिक गीत संकलन एक पुस्तक का विमोचन किया गया। सर्वप्रथम असम सरकार के विष्णु राभा पुरस्कार प्राप्त तथा […]

जोनाई: असम सरकार के विष्णु राभा पुरस्कार प्राप्त तथा मिसिंग समाज के विशिष्ट लोकशिल्पी सर्वानंद मेदक के मृत्यु तिथि के अवसर पर जोनाई प्रेस क्लब के तत्वावधान श्रद्धांजलि अनुष्ठान के साथ ही हराफुलरे माला गाथी नामक असमिया आधुनिक गीत संकलन एक पुस्तक का विमोचन किया गया। सर्वप्रथम असम सरकार के विष्णु राभा पुरस्कार प्राप्त तथा मिसिंग समाज के विशिष्ट लोकशिल्पी सर्वानंद मेदक के मृत्यु तिथि के अवसर पर उनके फोटो पर  जोनाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अवकाश प्राप्त प्राचार्य प्रताप चंद्र पाव के द्वारा माल्यार्पण कर दीपक प्रज्वलित किया गया। जोनाई  प्रेस क्लब के अध्यक्ष रोयल पेगु के अध्यक्षता में एक पुस्तक विमोचन सभा का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ पवित्र कुमार पेगु के द्वारा असमिया आधुनिक गीत संकलन पुस्तक हराफुलरे माला गाथी शीर्षक एक पुस्तक का विमोचन आकाशवाणी डिब्रूगढ़ केंद्र के कार्यक्रम कार्यवाही प्रधान लोहित डेका ने किया। 

डेका ने विमोचन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक समन्वय के नींव रखने वाले स्वर्गीय शिल्पी सर्वानंद मेदक और उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय मिलादै मेदक मिसिंग लोक-संस्कृति  को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही श्री डेका ने असम सरकार के सांस्कृतिक विभाग के अवकाशप्राप्त उप- संचालक , विशिष्ट शिल्पी और लेखक  डॉ पवित्र कुमार पेगु के हराफुलरे माला गाथी असमिया आधुनिक गीत संकलन पुस्तक असमिया संगीत की जगत में अमुल्य अवदान  होगी । उक्त सभा में जोनाई प्रेस क्लब के सचिव मनोज कुमार प्रजापति ने संचालित  किया और स्वागत भाषण प्रेस क्लब के पुर्व सचिव भास्कर ज्योति तायेंग किया।वहीं विमोचन सभा का उद्घाटन मिसिंग दिरबी केबांग के कोषाध्यक्ष हरि प्रसाद मिली ने किया। उक्त सभा में डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के अध्यापिका अराधना बरठाकुर , मुरकंगसेलेक महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त प्राचार्य डॉ हराकांत पेगू , सुखलता फुकन गोगोई , जोनाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अवकाश प्राप्त प्राचार्य प्रताप चंद्र पाव , विशिष्ट शिल्पी वह लेखक डॉ पवित्र कुमार पेगु , डॉ जीवन चंद्र दलै , वरिष्ठ नागरिक दुर्गा रेगन , डॉ धनंजय पाईत , विशिष्ट कवि माधव पाव , वरिष्ठ नागरिक जन्मेजय मेदक , जोनाई मौजा के पुर्व मौजादार रवि कांत कुम्बांग , विष्णु पेगु , हिरेण मेदक ,नृपेन मेदक  आदि लोगों ने सभा को संबोधित किया। सभा में विशिष्ट शिल्पी दिप्ती रानी पेगु ने मिसिंग लोकगीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभा में लेखक व पत्रकार विजय बोरी ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापन किया।

Comment here