राज्य

मिसिंग समाज के पुरोधा पुरुष अईराम बोरी के जीवन पर अधारित पुस्तक का विमोचन

  जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में मिसिंग समाज के सांस्कृतिक  जगत के पुरोधा पुरुष अईराम बोरी के जीवन और समाजिक अवदान पर अधारित पुस्तक का आज विमोचन किया गया। जोनाई के लेखक और साहित्यकार विजय बोरी के ग्रंथ का विमोचन जोनाई बाजार में स्थित नसारसुक कार्यालय के प्रांगण में किया गया। […]


 
जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में मिसिंग समाज के सांस्कृतिक  जगत के पुरोधा पुरुष अईराम बोरी के जीवन और समाजिक अवदान पर अधारित पुस्तक का आज विमोचन किया गया। जोनाई के लेखक और साहित्यकार विजय बोरी के ग्रंथ का विमोचन जोनाई बाजार में स्थित नसारसुक कार्यालय के प्रांगण में किया गया। अईराम बोरी के जीवन पर अधारित पुस्तक ‘दृरबी बाबू अईराम बोरी’ नामक शीर्षक का विमोचन विशिष्ट साहित्यिक व पेंशनर इंद्रेशवर पेगु ने किया।      

इस अवसर पर लेखक विजय बोरी ने कहा कि तत्कालीन नेफा के प्रशासनिक अंचल के विशिष्ट समाज आर्मी तथा प्रवीण शिल्पी अईराम बोरी के सामाजिक अवदान के बारे में लोगों को परिचय कराना ही हमारा लक्ष्य है। उक्त सभा में जोनाई बाजार गांव पंचायत के अध्यक्ष जयंत बोरी, लेखक विजय बोरी, रोयल पेगु, शिक्षक टुकेश्वर अग्रवाल आदि सहित लोगो ने सभा को सम्बोधित किया। सभी वक्ताओं ने भविष्य में मिसिंग समाज के सांस्कृतिक जगत के पुरोधा पुरुष अईराम बोरी पर अधारित और पुस्तक प्रकाशित करने का अनुरोध किया।

Comment here