राज्य

अखिल जोनाई केंद्रीय रंगाली बिहु सम्मेलन कि सार्वजनिक सभा

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में प्रतिवर्ष कि भांति इस वर्ष भी अखिल जोनाई केंद्रीय रंगाली बिहु सम्मेलन का आयोजन करने के लिए आज एक साधारण सभा की बैठक जोनाई के पेंसनर भवन के प्रांगण में हुई। जिसमें सभा कि अध्यक्षता अखिल जोनाई  केंद्रीय रंगाली बिहु सम्मेलन के पुर्व अध्यक्ष व अवकाश […]

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में प्रतिवर्ष कि भांति इस वर्ष भी अखिल जोनाई केंद्रीय रंगाली बिहु सम्मेलन का आयोजन करने के लिए आज एक साधारण सभा की बैठक जोनाई के पेंसनर भवन के प्रांगण में हुई। जिसमें सभा कि अध्यक्षता अखिल जोनाई  केंद्रीय रंगाली बिहु सम्मेलन के पुर्व अध्यक्ष व अवकाश प्राप्त पुलिस उपाधीक्षक सुरुज कुमार दलै ने किया। सभा की उद्देश्य व्याख्या अखिल जोनाई केंद्रीय रंगाली बिहु सम्मेलन के महासचिव दिप कलिता ने किया। सभा में अखिल जोनाई  केंद्रीय रंगाली बिहु सम्मेलन के उपाध्यक्ष अजित फुकन, मिसिंग स्वायत शासित परिषद के कार्यवाही सदस्य नरेश कुम्बांग, जोनाई गांव पंचायत के आंचलिक पंचायत सदस्य कमला शर्मा, अजायुछाप कि धेमाजी जिला समिति के अध्यक्ष ज्ञान शर्मा, शिक्षक विश्व बोरा आदि सहित कई लोगों ने सभा को संबोधित किया। 

सभा में आगामी 4, 5 और 6 मई को जोनाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजन किया जाएगा। जिसमें सलाहकार समिति में कमला शर्मा, सुरुज दलै और अजित फुकन को दायित्व दिया गया है। वहीं स्वागत समिति के अध्यक्ष के रूप में नरेश कुम्बांग, कार्यवाही अध्यक्ष विश्व बोरा, उपाध्यक्ष -पुरुषोत्तम गुप्ता, त्रैलौक्य सोनवाल ,युद्ध नाथ पायेंग , किशोर भागवती, विरेन बोरा ,रातुल सईकिया, महासचिव हिमांत बसुमतारी, सहसचिव बुलन मेदक, तुषार नाटे,प्रणव गोगोई ,खगेन डेका, संजय दलै , सांस्कृतिक सचिव – दिप कलिता, संजय कुम्बांग सहित अन्य कई लोगों को महत्वपूर्ण दायित्व अर्पण किया गया है। 

उक्त सभा में टीएमपीके और असम जातीयताबादी युवा छात्र परिषद सहित विभिन्न दल संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Comment here